ऐसे मिलेगा लोन
नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन (एनएसआईसी) ने 33 नेशनल और प्राइवेट बैंको के साथ एमओयू साइन किया है। इसके तहत वो अब इन बैंको के माध्यम से ही कारोबारियों को आसानी से लोन देगी। ये तमाम बैंक प्रोसेसिंग के लिए कारोबारियों से किसी भी तरह का चार्ज नहीं लेगी। बता दें कि एमएसएमई को आसानी और जल्दी से लोन दिलाने के लिए एनएसआईसी द्वारा देश भर में फाइनेंस फैसिलिटेशन सेंटर खोले जाएंगे।
कर्मचारी नहीं मालिक बन लाखों कमाएं,ऐसे मिलेगा सस्‍ता और आसान लोन
ये काम है सेंटर का
ये तमाम सेंटर एमएसएमई को फॉर्म भरने से लेकर गाइडेंस, डॉक्यूमेंटेशन एवं डॉक्यूमेंट्स को जमा कराने तक के लिए मदद करेंगे। सेंटर कार काम होगा की वो इस बात पर ध्यान दें कि क्रेडिट प्रोपोजल का तेजी से डिस्पोजल हो। सेंटर एमएसएमई को इस बात की जानकारी भी देगा की उसको किस बैंक से कम रेट ऑफ इंट्रेस्ट पर लोन मिल सकता है। इन सेंटर के द्वारा कारोबारियों को एमएसएमई के लिए टाइम-टाइम पर लाई जाने वाली स्कीम के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

ऐसे मिलेगा बिजनेस करने के लिए सामान
एमएसएमई ने डाटा बैंक की शुरूआत की हैं। ये डाटा बैंक देशभर के सभी एमएसएमई की सारी डिटेल्स ऑनलाइन उपलब्ध कराएगा। ऐसा करने से कारोबारियों की कई समस्या का हल जल्द मिल जाएगा। डाटा ऑनलाइन उपलब्ध होन से पब्लिक प्रोक्योरमेंट पॉलिसी के अंतगर्त जिन पीएसयू को एमएसएमई से 20 फीसदी की अनिवार्य खरीदारी करनी पड़ती है वो सीधे एमएसएमई से कॉन्टैक्ट कर सकेंगे। यही नहीं यह डाटा बैंक पीएसयू की सामान खरीदने की समस्या को भी हल करेगा। डाटा बैंक की जरूरत यहीं खत्म नहीं होती। ये डाटा बैंक बड़ी कंपनियो को छोटी कंपनियों से कारोबार करने का भी मौका देगा। यानि की वो बड़ी कंपनियों को वेंछर डेवलपमेंट में हेल्प करेगा।  
कर्मचारी नहीं मालिक बन लाखों कमाएं,ऐसे मिलेगा सस्‍ता और आसान लोन
सरकार को फायदा
डाटा बैंक सरकार के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होगा। इससे सरकार को पता चल पाएगा की कितने ज्वाइंट वेंचर, टैक्नोलॉजी ट्रांसफर एवं मशीन के इंपोर्ट एक्सपोर्ट हुए हैं। इन जानकारियों को हासिल करने से सरकार एमएसएमई के लिए ऐसी पॉलिसी और योजनाएं ला पाएगी जिससे इनका और ज्यादा विकास होगा।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk