GOPALGANJ: गोपालगंज के ट्रिपल मर्डर को लेकर बिहार की सियासत फिर गरमाने लगी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उनके साथ राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह एवं आलोक मेहता भी थे। राजद की ओर से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बाद तेजस्वी ने कहा कि अपराधियों का कोई धर्म नहीं होता। हत्या में जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय का हाथ है। प्रशासन बचाने में लगा है। अनिल तिवारी और शंभु मिश्रा की हत्या की भी सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए तेजस्वी ने पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाया। राजभवन से निकलने के बाद जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार अगर नैतिकता की बात करते हैं तो उन्हें विधायक पर कार्रवाई करनी चाहिए।

आज शाम तक है अल्टीमेटम

इसके पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तेजस्वी ने सरकार को गुरुवार शाम तक पप्पू की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया है। कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो अपने दल के विधायकों के साथ पटना से गोपालगंज मार्च करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि मैंने सरकार को दो दिनों की मोहलत दी थी, किंतु अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। उल्टे आरोपी विधायक विपक्ष को धमका रहे हैं। मुख्यमंत्री भी चुप हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि वह विधायक को बचाना चाह रहे हैं, जबकि हमले में बचे एकमात्र प्रत्यक्षदर्शी ने पप्पू पांडेय का नाम लिया है। उन्हें प्राथमिकी में नामजद किया है।