कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। उत्तर प्रदेश में 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के लाभार्थियों के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को आश्वासन दिया है कि उनकी सरकार घरों, शौचालय, बिजली और गैस प्रदान करने के बाद हर घर के लिए पाइपलाइनों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है। हम हर घर के लिए पानी उपलब्ध कराएंगे। हमारी सरकार समाज के सभी वर्गों के लोगों को योजनाओं का लाभ देने के लिए कोशिश कर रही है। वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक इस अवसर पर पीएम मोदी ने यह भी कहा कि यही 5 अगस्त है जब भारतीयों ने सैकड़ों साल बाद भव्य राम मंदिर के निर्माण की तरफ पहला कदम रखा। आज अयोध्या में तेजी से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और आज ही ओलंपिक के मैदान पर देश के युवाओं ने हॉकी के अपने गौरव को फिर स्थापित करने की तरफ बड़ी छलांग लगाई है।

आज की ये 5 अगस्त की तारीख बहुत विशेष बन गई

पीएम ने कहा कि आज की ये 5 अगस्त की तारीख बहुत विशेष बन गई है। ये 5 अगस्त ही है, जब 2 साल पहले देश ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को और सशक्त किया था। 5 अगस्त को ही, आर्टिकल-370 को हटाकर जम्मू कश्मीर के हर नागरिक को हर अधिकार, हर सुविधा का पूरा भागीदार बनाया गया था। ये लोग देश के विकास को रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ये देश इनसे रोकने वाला नहीं है। वो संसद को रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन 130 करोड़ जनता देश न रोके इसमें लगे हुए हैं। एक तरफ हमारा देश, हमारे युवा भारत के लिए नई सिद्धियां प्राप्त कर रहे हैं, जीत का गोल कर रहे हैं तो वहीं देश में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो राजनीतिक स्वार्थ में सेल्फ गोल करने में जुटे हैं। देश क्या चाहता है, देश क्या हासिल कर रहा है, देश कैसे बदल रहा है इससे इनको कोई सरोकार नहीं है।

सामान्य जन की सुविधा और सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत

आजादी के बाद पहली बार किसी एक महीने में भारत का एक्सपोर्ट 2.5 लाख करोड़ से भी ज्यादा हो गया। कृषि निर्यात में हम दशकों बाद हम दुनिया के टॉप 10 देशों में शामिल हुए हैं। देश का पहला मेड इन इंडिया विमानवाहक पोत 'विक्रांत' समंदर में अपना ट्रायल शुरू कर चुका है। उत्तर प्रदेश में 13 लाख से अधिक किसान परिवारों को उनके उपज का लगभग 24,000 करोड़ रुपए सीधे उनके बैंक खाते में पहुंचाया गया है। केंद्र और उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार सामान्य जन की सुविधा और सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। पीएम ने यह भी कहा कि योगी आदित्नाथ की सरकार ने बीते चार साल में MSP पर हर साल खरीद के नए रिकॉर्ड बनाए हैं।

लगभग दोगुनी संख्या में किसानों को MSP का लाभ पहुंचा

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस साल गेहूं, और धान की खरीद में पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुनी संख्या में किसानों को MSP का लाभ पहुंचा है। कोरोना काल में भी खेती और उससे जुड़े कामों को रुकने नहीं दिया गया, उन्हें पूरी सतर्कता के साथ जारी रखा गया। किसानों के लिए बीज, खाद्य और उपज बेचने की व्यवस्था की गई। इससे हमारे किसानों ने रिकॉर्ड उत्पादन किया और सरकार ने भी MSP पर खरीद के नए रिकॉर्ड स्थापित किए। वहीं सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराने का एक अच्छा अभियान है। केवल उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को इस योजना से सीधे लाभ मिल रहा है।

National News inextlive from India News Desk