नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्र सरकार शुक्रवार को संसद के पिछले मानसून सत्र के दौरान पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन करने वाले किसान यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करेगी। यह आठवें दाैर की बात होगी। बैठक दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 2 बजे शुरू होने वाली है। बैठक से पहले भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार बस तारीख पे तारीख तारीख पे तारीख देती जा रही है। सरकार कोविड-19 वायरस के संभावित प्रसार का उपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि हमारे विरोध को समाप्त किया जा सके।
किसान अपनी मांगे मनवाए बिना अपने घर नहीं जाएंगे
राकेश टिकैत ने दोहराया कि किसान अपनी मांगे मनवाए बिना अपने घर नहीं जाएंगे। टिकैत ने आगे कहा कि किसानों ने आज की वार्ता में बात न बनने पर गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भारतीय सेना के टैंक के साथ एक ट्रैक्टर मार्च निकालने की योजना बनाई है। हम भारतीय सेना के साथ 26 जनवरी को एक ट्रैक्टर मार्च निकालने जा रहे हैं। एक तरफ सेना के टैंक होंगे और दूसरी तरफ ट्रैक्टर। एक झांकी के साथ सौ ट्रैक्टर मार्च करेंगे। सरकार को इस बारे में पूरी तैयारी करनी चाहिए। इससे पहले, किसानों और केंद्र के बीच 4 जनवरी को हुई सातवें दौर की वार्ता अनिर्णायक थी।सरकार किसानों को मनाने की कोशिश कर रही है।

National News inextlive from India News Desk