GORAKHPUR: यूपी के गवर्नर और कुलाधिपति राम नाइक ट्यूज्डे को गोरखपुर में होंगे। नाइक यहां मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की सभा कोर्ट की बैठक लेंगे, इसके बाद बशारतपुर स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में आयोजित लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे।

एमएमएम प्रौद्योगिकी विवि के कुलसचिव केपी सिंह ने बताया कि विवि के रूप में अस्तित्व में आने के बाद एमएमएम प्रौद्योगिकी विवि की यह पहली सभा की बैठक है। उन्होंने बताया कि यह बैठक दोपहर क्ख् बजे से शुरू होगा। इसमें बीते एक वर्ष तीन माह के दौरान हुए विभिन्न डिसीजंस को गवर्नर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। सभा में गवर्नर जहां अध्यक्ष होंगे, वहीं वीसी प्रो। ओंकार सिंह उपाध्यक्ष के रोल में होंगे। इसके अलावा यूजीसी नामित एक सदस्य, एआइसीटीई नामित एक सदस्य, शासन के एक प्रतिनिधि सहित अनेक गणमान्य बतौर सदस्य शामिल रहेंगे।