नई दिल्ली (पीटीआई)। कर्मचारी इन कैश वाउचरों का इस्तेमाल नाॅन फूड जीएसटी आइटम्स की खरीद में कर सकेंगे। वित्तमंत्री निर्मला सीतामरण ने कहा कि कर्मचारी इन वाउचरों से 12 प्रतिशत या इससे ज्यादा गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) लगने वाली वस्तुओं की खरीद कर सकेंगे। ये खरीद जीएसटी पंजीकृत आउटलेट्स से डिजिटल मोड में किए जा सकेंगे।

31 मार्च, 2021 तक खर्च करना अनिवार्य

केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को प्रत्येक चार साल की अवधि में एक बार कहीं भी घूमने के लिए एलटीसी देती है। वित्तमंत्री ने कहा कि महामारी की वजह से घूमने-फिरने के लिहाज से यात्रा करना मुश्किल है इसलिए सरकार ने कैश वाउचर देने का निर्णय लिया है। इन वाउचरों को 31 मार्च, 2021 तक खर्च करना जरूरी है।

5,675 करोड़ रुपये जारी करेगी केंद्र सरकार

वित्तमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार एलटीसी की जगह 5,675 करोड़ रुपये का कैश वाउचर जारी करेगी। इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र की केंद्रीय इकाइयां (पीएसयू) और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 1,900 करोड़ रुपये जारी करेंगे। यदि आधे राज्य भी इस गाइडलाइन को फाॅलो करते हैं तो 9,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त बाजार में आएंगे और अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ेगी।

Business News inextlive from Business News Desk