वर्तमान हालत पर चर्चा

आजकल आम जतना की थाली से दाले तो लगभग गायब सी हो चुकी हैं, क्योंकि दालों के बढ़ते दामों की वजह से आम जनमानस के लिए यह इसे खाना काफी कठिन हैं। इस समय खुले बाजार में दालों के दाम 155 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। जिससे सिर्फ जनता ही नहीं बल्िक केंद्र सरकार भी आसमान छूते दामों को थामने के लिए चिंतित हैं। ऐसे में चिंतित केन्द्र सरकार ने घरेलू बाजार में उपलब्धता बढ़ाने और महंगाई थामने के लिए 5,000 टन अतिरिक्त तुअर अरहर दाल के आयात का ऐलान किया है। इस संबंध में उपभोक्ता मामले के सचिव सी. विश्वनाथ कर कहना है कि एक उच्चस्तरीय बैठक में दलहनों की वर्तमान हालत पर चर्चा की गई।

वैश्विक निविदा जारी करेगी

इस दौरान बाजार में दालहनों की उपलब्धता बढ़ाने की दिशा में विचार विमर्श किया गया। जिसमें यही रास्ता नजर आया कि दालों का आयाता बाजार में बढाना होगा। जिससे केंद्र सरकार ने फैसला किया कि 5,000 टन अतिरिक्त तुअर दाल का आयात होगा। इतना ही नहीं एमएमटीसी इस संबंध में जल्द ही वैश्विक निविदा जारी करेगी। इसके अलावा राज्य सरकारों को भी खुदरा ब्रिक्री के लिए अपना बेहतर नेटवर्क तैयार करने की सलाह दी गई। वहीं सूत्रों की माने तो इस उड़द दाल के आयात की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है। 23 सितंबर से 10,000 टन तुअर और उड़द दाल के आयात हो जाएगा। सरकार का मानना है कि आयात बढा़ने से दामों में काफी हद तक कमी आएगी और जनता को भी थोड़ी राहत मिलेगी

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk