पेट्रोलिंग निरीक्षण ट्रालियों में लगेगा जीपीएस, ट्रेंड किए जाएंगे ट्रैक वेल्डर allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: जीएम एनसीआर एमसी चौहान ने अधिकारियों से कहा कि हाल ही में हुए वास्को-पटना एक्सप्रेस डिरेलमेंट की घटना से सबक लेने की जरूरत है। मीटिंग में 24 नवंबर को मानिकपुर में वास्को एक्सप्रेस की दुर्घटना के मृतकों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। डिरेलमेंट की घटनाओं को रोकने और रेलवे ट्रैकों की पेट्रोलिंग में सुधार के लिए सोमवार को सेफ्टी मीटिंग में वीडियो कांफ्रेंसिंग के थ्रू इलाहाबाद, झांसी, आगरा मंडल के अधिकारियों को निर्देश दिया गया। मीटिंग में सभी पेट्रोलमैन एवं निरीक्षण ट्रालियों में जीपीएस आधारित ट्रैकर पंद्रह दिन में लगाने का निर्णय लिया गया। रेल पटरियों को प्राथमिकता के आधार पर बदला जाएगा।