- स्नताक चुनाव के लिए 7 जनवरी तक ही वोटर्स लिस्ट से जुड़ सकते हैं लोग

>BAREILLY:

बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव के वोटर्स लिस्ट से आप जुड़ना चाहते हैं तो जल्दी करिए क्योंकि वोटर्स के जुड़ने के दिनों में कटौती हो गई है। यदि, आपने समय रहते वोटर्स लिस्ट में अपना नाम एड नहीं करवाया तो आप आगामी चुनाव में वोट देने से महरूम हो जाएंगे।

कैंसिल करने के दिए थे आदेश

निष्पक्ष चुनाव हो सके इसके लिए पिछले दिनों हाई कोर्ट ने स्नातक चुनाव की वोटर्स लिस्ट नए सिरे से तैयार किए जाने के आदेश दिए थे। जिसके बाद चुनाव आयोग ने पुरानी वोटर्स लिस्ट को पूरी तरह से खत्म कर दिया था और चुनाव अधिकारियों को स्नातक पास लोगों को नए सिरे से जोड़ने को कहा था। इसके लिए आयोग ने 12 जनवरी तक का समय दिया था, लेकिन अब इस डेट को 5 दिन घटाकर 7 जनवरी कर दिया गया है।

दोबारा नहीं मिलेगा मौका

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि जो लोग 7 जनवरी तक अपना नाम लिस्ट से एड नहीं करवाते हैं, उन्हें कोई मौका नहीं दिया जाएगा। वोटर्स लिस्ट में नाम नहीं होने पर उन्हें मतदान का मौका नहीं मिल सकेगा।