- आलमपुर जाफराबाद के बभियाना के प्रधान पर कार्रवाई

- फर्जी हस्ताक्षर, रकम के दुरुपयोग समेत कई आरोप मिले सहीे

<- आलमपुर जाफराबाद के बभियाना के प्रधान पर कार्रवाई

- फर्जी हस्ताक्षर, रकम के दुरुपयोग समेत कई आरोप मिले सहीे

BAREILLY:

BAREILLY:

आलमपुर जाफराबाद के गांव बभियाना के प्रधान पर चल रही जांच में फर्जीवाड़ा और वित्तीय अनियमितता का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट मिलने के बाद डीपीआरओ ने प्रधान के अधिकार सीज करके उनसे वसूली और एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। संबंधित प्रधान पर निवासियों का आरोप था कि प्रधान ने ग्राम पंचायत की खुली बैठक नहीं की। सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर कर क्ब्वें वित्त से 97,भ्00 रुपए और चतुर्थ राज्य वित्त के 77,88क् रुपए का दुरुपयोग किया। लोहिया आवास के लिए जारी रकम को खुद के आवास बनाने में खर्च कर दिए। आरोपों की जांच युवा कल्याण अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने की है।

दो प्रधानों की हो रही जांच

भुता ब्लॉक के चंदोखा टोंडी गांव के प्रधान पर मनरेगा की रकम का दुरुपयोग करने, क्रीड़ा सामग्री खरीद न करने समेत कई आरोप लगे हैं। इसी तरह मझगवां ब्लॉक के गांव किदौना के प्रधान व सचिव पर आरोप है कि उन्होंने विकास के लिए आई रकम खर्च दिखाई। फर्जी बिल बाउचर का प्रयोग किया गया। गांव में कोई भी बैठक अब तक नहीं कराई गई। सूचना न देने समेत कई आरोप हैं। दोनों प्रधानों की जांच डीएम ने सौंपी है। डीपीआरओ वीके सिंह ने बताया कि अधिकारी जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।