नई दिल्ली (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने बीएस-6 वाहनों के लिए हरे रंग के नंबर प्लेट की अनुमति दे दी है। सरकार के आदेश के अनुसार, फोर व्हीलर वाहनों के नंबर प्लेट पर हरे रंग की पट्टी वाला स्टीकर डिजाइन किया जाएगा। आदेश के मुताबिक, पट्टी 1 सेंटीमीटर मोटी होगी। रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे मंत्रालय ने बीएस-6 वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट में हरे रंग की पट्टी को लेकर विस्तृत आदेश जारी कर दिए हैं। मंत्रालय के आदेश के अनुसार, फोर व्हीलर वाहन की विंडशील्ड पर रजिस्ट्रेशन की डिटेल वाली स्टीकर लगानी होगी। ये स्टीकर बीएस-6 वाहनों के लिए अनिवार्य की जाएगी।

शुद्ध और स्वच्छ उत्सर्जन मानकों के लिए स्टीकर

मौजूदा समय में पेट्रोल या सीएनजी वाहनों के लिए हल्के नीले रंग के स्टीकर प्रयोग किए जाते हैं। इसी प्रकार से डीजल वाहनों के लिए नारंगी रंग के स्टीकर उपयोग में लाए जाते हैं। मंत्रालय ने अपने वक्तव्य में कहा है कि बीएस-VI वाहनों में उपयोग होने वाले स्टीकर में 1 सेंटीमीटर मोटी हरे रंग की पट्टी होगी। ध्यान रहे कि बीएस-VI उत्सर्जन मानक 1 अप्रैल, 2020 से लागू हो गए हैं। ये स्टीकर शुद्ध और स्वच्छ उत्सर्जन मानकों के लिए होंगे। उत्सर्जन के ये मानक पूरी दुनिया में प्रचलित हैं। उसी प्रकार से ऐसे मानक भारत में भी लागू किए जा रहे हैं।

Business News inextlive from Business News Desk