Use help line

ऑन लाइन फार्म भरने के दौरान स्टूडेंट्स को आने वाली किसी भी प्रॉब्लम के लिए सीबीएसई ने एक फैसिलिटेशन सेंटर भी खोल रखा है। जहां स्टूडेंट्स फार्म भरने को लेकर होने वाली किसी भी कंफ्यूजन को  इंक्वायरी करके दूर कर सकते हैं। हेल्प सेंटर पूरी तरह फ्री है। फैसिलिटेशन सेंटर की लिस्ट सीबीएसई की साइट  www.cbseneet.inc.in  पर उपलब्ध है।

Pattern of exam

एआईपीएमटी इंट्रेंस एग्जामिनेशन के दौरान स्टूडेंट्स को एक पेपर ही देना होगा। जिसमें 180  ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन होंगे। पेपर में फिजिक्स, केमेस्ट्री व बॉयोलॉजी के प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जाम की टाइमिंग सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। इन्हीं तीन घंटों के भीतर स्टूडेंट्स को क्वेश्चंस को साल्व करना होगा।

Important Dates

डेट फॉर ऑन लाइन एप्लीकेशन

1 से 31 दिसम्बर 2013

कंफर्मेशन पेज पाने की डेट          

10 जनवरी 2014

ऑनलाइन एप्लीकेशन विद लेट फी   

1 से 31 जनवरी 2014

लेट एप्लाई करने पर कंफर्मेशन पाने की डेट        

5 फरवरी 2014

एग्जामिनेशन डेट                      4 मई 2014

Fee according to category

-सामान्य व ओबीसी

नार्मल फी एक हजार, लेट फी के साथ दो हजार

-एससी, एसटी व फिजिकल चैलेंज्ड नार्मल 550, लेट फी के साथ 1550 रुपए

How to apply

-सिर्फ ऑनलाइन एप्लीकेशन स्वीकार्य होगा।

-इसके लिए 222.ड्डद्बश्चद्वह्ल.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर लॉग इन करें।

-फीस भुगतान के लिए इंटरनेट बैंकिग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड का प्रयोग करना होगा।

-ऐसा कोई कार्ड नहीं हो तो स्टूडेंट्स केनरा बैंक या सिंडिकेट बैक खाते में सीधे पैसा जमा कर सकते हैं। इसकी जानकारी वेबसाइट पर मौजूद है।

Application form भरने से पहले

-सभी सूचनाएं डाउनलोड करके अच्छे से पढ़ लें।

-फॉर्म भरने के  बाद जेपीजी फॉर्मेट में फोटोग्राफ व सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड करें।

-फीस भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ई-चलान से करें।

-एप्लीकेशन फॅार्म डाउनलोड कर एक कॉपी अपने पास रखें और दूसरा सीबीएसई को भेज दें.   

-सबसे बड़ी प्रॉब्लम फोटो स्कैन करने में आ रही है। कई साइबर कैफे में स्कैनर नहीं है। जहां है तो वहां भी काफी दिक्कत आ रही है।

दामिनी चौरसिया

-सरवर सबसे बड़ी दिक्कत कर रहा है। फार्म फिलअप करने के दौरान कई बार ऐसी ही प्रॉब्लम आ रही है। जिससे स्टूडेंट्स परेशान हो रहे हैं।

आफरा खान

-फीस जमा करने में भी दिक्कत हो रही है। क्योकि आन लाइन फार्म भरने के दौरान डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करनी है।

पूनम यादव

-फार्म भरते समय अचानक डिसएपियर हो जा रहा है। एक फार्म फिलअप करने के दौरान कई बार ये प्रॉब्लम आ रही है।

ऋृषभ मिश्रा

-दो दिन से कोशिश कर रहा हूं, लेकिन अभी तक फार्म नहीं भर सका। इसलिए परेशान होकर पापा को फार्म भरने के लिए कह दिया।

रितेश नागपाल

-कई कॉलम ऐसे जो समझने में दिक्कत हो रही है। कैफे में भी कोई सही चीज बताने वाला नहीं होता। इसलिए फार्म भरने के दौरान अधिक प्रॉब्लम होती है।

सत्येन्द्र कुमार