- रविवार को अवर अभियंता व कम्प्यूटर प्रोग्रामर के 354 पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा

- दोनों पदों के लिए 25,585 परीक्षार्थियों में से 8164 परीक्षार्थी रहे एब्सेंट

DEHRADUN: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तत्वावधान में रविवार को ग्रुप-सी में अवर अभियंता के 295 व कम्प्यूटर प्रोग्राम के 59 पदों के लिए परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में अवर अभियंता के लिए 17160 अभ्यर्थियों में से 12999 ने ही परीक्षा दी। दून के 25 एग्जाम सेंटर्स में 12231 में से कुल 9346 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कम्प्यूटर प्रोग्रामर के 59 पदों के लिए सेकंड पाली में आयेाजित हुई परीक्षा में 8425 परीक्षार्थियों में से 4422 परीक्षार्थी ही शामिल हुए।

अवर अभियंता के थे 295 पद

रविवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्रुप-सी के तहत अवर अभियंता पद के लिए परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। 295 पदों के लिए कुल 17160 अभ्यर्थियों ने अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए थे। लेकिन, इनमें से 4161 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। दून में परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा 25 सेंटर्स बनाए गए थे। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे के बीच हुई परीक्षा में दून में केवल 12231 में से केवल 9348 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शाि1मल हुए।

कम्प्यूटर प्रोग्रामर के 49 पद

दूसरी पाली में कम्प्यूटर प्रोग्रामर पद के 49 पदों के लिए परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा के लिए 8425 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिनमें से 4422 अभ्यर्थी ही परीक्षा शामिल हुए। दून में 10 परीक्षा केंद्रो में 5588 में से केवल 2914 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। ऐसे ही हल्द्वानी में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 2867 को परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन 1508 ही स्टूडेंट्स शामिल हुए।

------------

आनसर-की हुई जारी

आयोग के सचिव संतोष बडोनी के अनुसार इन परीक्षाओं की आंसर-की आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.in पर अपलोड कर दी गई हैं। कुल फ्ख् आंसर-की अयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। एप्लीकेंट क्फ् नवंबर तक प्रश्नों पर अपनी आपत्तियां व प्रतिवेदन दे सकते हैं। प्रश्नों पर आपत्तियां आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप व ई-मेल पर ही स्वीकार होंगी, प्रारूप वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।