सुरक्षा में हुई चूक
महामहिम प्रणब मुखर्जी की सुरक्षा में इस तरह की चूक वाकई हैरान करने वाली है। खबरों की मानें तो यह घटना नागपुर एयरपोर्ट की है। सोमवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का विमान जंबो बोइंग 737 उतरने के बाद टर्मिनल इमारत की ओर जा रहा था, तभी अचानक सुअरों का एक झुंड रनवे पर पहुंच गया। हालांकि इस घटना के बाद नागर विमानन मंत्रालय ने सुरक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। वहीं नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घटना की जांच शुरु कर दी है।

गंभीरता से होगी जांच
वैसे डीजीसीए ने इस सुरक्षा उल्लंघन को गंभीरता से लिया है और जल्द से जल्द जांच पूरी करने का आश्वासन दिया है। सूत्रों के मुताबिक, करीब 8 सुअर किसी तरह उस समय रनवे पर पहुंच गए जब राष्ट्रपति का विमान उतरने के बाद टर्मिनल जा रहा था। फिलहाल नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने बताया कि, यह घटना भारी बारिश के कारण हुई है। अनुमान लगाया जा रहा कि यहां काफी तेज बारिश हुई थी जिसके चलते कहीं दीवार गिर गई थी और सुअर अंदर घुस आए। हालांकि राजू ने रनवे की सुरक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने का आदेश दिया।

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk