- 6 जून से शुरू होगी बीएड की काउंसलिंग

- 3 केंद्रों पर कराई जाएगी काउंसिलिंग

- 50 हजार के करीब हैं बीएड की सीटें सीसीएसयू में

- 49, 335 के करीब बीएड की सीट है। सीसीएसयू से जुड़े सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में

- 14 कॉलेजों को यूनिवर्सिटी ने दी है मान्यता

- 1300 सीटें नई जोड़ी गई है इस बार नए कॉलेजों में

- 55,600 अभ्यर्थियों ने दी थी बीएड की परीक्षा

- 50 हजार अभ्यर्थियों ने किया है क्वालीफाई

- 30 जून तक चलेगी बीएड की काउंसलिंग

- 16 हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है 6 जून को

-3,50,000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को लखनऊ यूनिवर्सिटी ने जारी किया शेड्यूल

आई स्पेशल

मेरठ। बीएड में आज से प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शुरू होगी। सीसीएसयू में इस बार बीएड की सीटों में बढ़ोतरी की गई है। सीसीएसयू से जुड़े सेल्फ फाइनेंस बीएड कॉलेजों में 49, 335 के करीब बीएड की सीट है।

नए कॉलेजों को मिली मान्यता

यूनिवर्सिटी ने इस बार 14 नए कॉलेजों को बीएड पाठ्यक्रम के लिए मान्यता मिली है। जिनमें बीएड की करीब 1300 सीटें जुड़ी है। इस तरह से सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में इस बार करीब 50हजार सीटों पर प्रवेश होने की उम्मीद है। दो दिन पहले ही मेरठ और सहारनपुर मंडल के चौदह कॉलेजों को बीएड की संबद्धता मिली है, जिसमें करीब 1300 सीटें और जुड़ गई हैं।

55 हजार ने दी थी बीएड की परीक्षा

बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सीसीएसयू से जुड़े केंद्रों पर कुल 55, 600 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, इसमें से 50,000 अभ्यर्थी क्वालीफाई हुए हैं। मेरठ में 40, 600 और गाजियाबाद में 1500 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। बीएड के नोडल सेंटर के हिसाब से देखें तो सीसीएसयू नोडल केंद्र से 50 हजार अभ्यर्थी बीएड में क्वालीफाई हुए हैं।

ये है सीटों की स्थिति

एनएएस कॉलेज, मेरठ -50

मेरठ कॉलेज- 60

शहीद मंगल पांडे ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज- 100

माछरा डिग्री कॉलेज- 60

जेवी जैन सहारनपुर - 60

डीजे कॉलेज बड़ौत - 110

एनआरसी कॉलेज बड़ौत- 50

वीएमएलसी गाजियाबाद- 50

डीएवी मुजफ्फरनगर - 60

संजय गांधी सरूरपुर -50

कु। मायावती राजकीय महिला कॉलेज बादलपुर- 100

--------------------------------

पूरे महीने चलेगी काउंसिलिंग

बीएड की आज से काउंसिलिंग शुरू हो रही है। जो पूरे महीने 30 जून तक चलेगी। बीएड की प्रवेश परीक्षा आयोजित करने वाली लखनऊ यूनिवर्सिटी ने रैंक एक से लेकर साढ़े तीन लाख तक की रैंक के अभ्यर्थियों के लिए काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी किया है। छह जून को एक से 16 हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

वर्जन

आज से बीएड की काउंसिलिंग शुरु है, जिसके लिए सुबह से ही सेंटर्स पर अभ्यर्थियों को पहुंचना होगा।

दीपचंद, रजिस्ट्रार, सीसीएसयू