- स्टेशन व ट्रेन में ड्यूटी के दौरान आरपीएफ व जीआरपी के लिए बढ़ गया चैलेंज

GORAKHPUR: एक जून से ट्रेन संचालन शुरू होने के बाद से जीआरपी और आरपीएफ की सक्रियता भी बढ़ गई है। यही नहीं इन दोनों विभागों के वर्किग कल्चर में भी काफी बदलाव आ गया है। आरपीएफ टीम को बाकायदा फेस शील्ड, मास्क और पीपीई किट से लैसकर ट्रेन में एस्कार्ट के लिए रवाना किया जा रहा है। वहीं जीआरपी की तरफ से भी पूरी सावधानी के साथ स्टेशन और ट्रेन में सावधानी के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है।

चार ट्रेन में लगी है आरपीएफ एस्कार्ट

बता दें, गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई, सूरत आदि जगहों के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। ऐसे में यात्रियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। पीआरएस और स्टेशन परिसर में जहां यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है। वहीं इनकी सुरक्षा में लगाए गए आरपीएफ व जीआरपी जवानों के लिए चैलेंज काफी बढ़ गया है। ट्रेन में एस्कार्ट ड्यूटी आरपीएफ प्रभारी मनोज सिंह की तरफ से चार ट्रेन में लगाई गई है। वे बताते हैं कि तीन शिफ्ट में उनकी टीम वर्क कर रही है। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले मुसाफिरों को जहां फेस शील्ड, मास्क और गल्व्स से लैस कर वे यात्रियों को ट्रेन से बस में बैठाने का काम करते थे। वहीं ट्रेन के संचालन के बाद से स्टेशन परिसर में आने वाले यात्रियों को सोशल डिसटेंसिंग के साथ-साथ खुद को बताते हुए मास्क, गलव्स पहने हुए जवान यात्रियों को सीट तक पहुंचा रहे हैं। कुल 75 जवानों की टीम है जिसमें आरपीएफ के एसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल शामिल हैं। प्रभारी बताते हैं कि गोरखपुर से बनकर चलने वाली ट्रेन गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस में उनके जवानों की एस्कार्ट ड्यूटी लगाई गई है। जवानों को फेस शील्ड, मास्क, सेनेटाइजर के साथ-साथ पीपीई किट प्रोवाइड कराया गया है ताकि बीच रास्ते में किसी भी यात्री के बीमार होने पर उसे अगले स्टेशन पर जवान उतार सकें। ऐसी कंडीशन में कोविड-19 के हेल्प लाइन पर कॉल करके एडमिट कराने का जिम्मा दिया गया है। वहीं रेलवे की तरफ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक टीम को ट्रेनिंग भी दे दी गई है। वहीं जीआरपी प्रभारी ब्रिजभान पांडेय बताते हैं विभाग की तरफ से फेस मास्क, सेनेटाइजर व फेस शील्ड आदि बचाव के सामग्री प्रोवाइड कराए गए हैं। सप्तक्रांति एक्सप्रेस में जीआरपी की अभी फिलहाल एस्कार्ट लगाई गई है। जैसे-जैसे ट्रेन का संचालन बढ़ेगा, आगे एस्कार्ट बढ़ाया जाएगा।

इन ट्रेंस में आरपीएफ की ड्यूटी

- गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस

- कुशीनगर एक्सप्रेस

- वैशाली एक्सप्रेस

- गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

जीआरपी की एस्कार्ट

- सप्तक्रांति एक्सप्रेस

आरपीएफ को दी गई बचाव सामग्री

- पीपीई किट

- गल्व्स

- फेस शील्ड

- मास्क

- सेनेटाइजर