स्नेचिंग और लूटपाट पर रोक लगेगी

जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से ट्रेनों में स्नेचिंग, चोरी और लूटपाट की वारदातों में जबरदस्त इजाफा हुआ है। इन वारदातों को रोकने और पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए क्यूआरटी का गठन किया गया है। इस तरह के ऑपरेशन से ट्रेनों में स्नेचिंग और लूटपाट जैसी वारदातों पर रोक लगाने में सफलता मिलेगी।

अवैध वेंडर्स का होगा सफाया

कानपुर सेंट्रल पर होने वाली आपराधिक वारदातों की सबसे बड़ी वजह स्टेशन पर सक्रिय अवैध वेंडर्स हैं। स्टेशन से अपराध को खत्म करने के लिए सबसे पहले अवैध वेंडर्स पर शिकंजा कसा जाएगा। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि अवैध वेंडर्स के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है। जल्द ही स्टेशन से अवैध वेंडर्स को बाहर कर दिया जाएगा।