ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचे थे इलाहाबाद जंक्शन, मौका देखकर ले जाने वाले तीनो युवक भागे

ALLAHABAD: उन्हें तो पता भी नही था कि उन्हें किस मकसद से ले जाया जा रहा है। किसी ने कहा था कि दिल्ली में तुमको पैसा और नौकरी दिलवा देंगे। बस वह घर छोड़कर भाग खड़े हुए। यह कहानी उन सात नाबालिगों की है जिन्हें शुक्रवार को जीआरपी ने जंक्शन के प्लेटफार्म से चेकिंग के दौरान बरामद किया।

सिंगरौली के रहने वाले हैं सभी

बरामद किए गए सभी बच्चे सिंगरौली मप्र के रहने वाले हैं। ये सभी तीन युवकों के साथ घर से दिल्ली जाने के लिए आ गए थे और ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। बच्चे उन तीनों का नाम नही बता सके। ऑपरेशन मुस्कान के तहत जीआरपी प्रभारी मनोज सिंह के नेतृत्व में रणजी लाल पुत्र किशुन, शिव कुमार पुत्र अनंत लाल, लाल बहादुर पुत्र स्व। बुद्धाराम, रामबली पुत्र रामलाल, रमेश पुत्र बाबू लाल, ज्ञानचंद्र पुत्र रामसेवक को ट्रेन का इंतजार करते पकड़ा। सभी को साथी संस्था के कर्मचारियों को बुलवालर उनके सुपुर्द। इन बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाने की कार्यवाही जा रही है। प्रभारी जीआरपी ने कहा कि बच्चों के परिजन के बारे में कोई भी सूचना मिली तो तत्काल मोबाइल फोन नंबर 9454404413 पर सूचना दे सकते हैं।