नई दिल्ली (एएनआई)। Gujarat Assembly Elections : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने गुरुवार को कहा कि गुजरात में पहले चरण के विधानसभा चुनाव 1 दिसंबर को और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को होंगे। इसके अलावा यहां पर वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। इस दाैरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार पहली बार 3,24,422 नए मतदाता मतदान करेंगे।
50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग
इसके अलावा यहां पर कुल मतदान केंद्रों की संख्या 51,782 है। राज्य में बनाए गए कम से कम 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही 1274 मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से महिला और सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग 182 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का स्वागत करेगा। गुजरात विधानसभा चुनाव में पहली बार 33 मतदान केंद्र सबसे कम उम्र के मतदान कर्मियों द्वारा स्थापित और प्रबंधित किए जाएंगे।

National News inextlive from India News Desk