कानपुर। गुजरात के रहने वाले नानुभाई कानाभाई सोलंकी के परिजनों का इंतजार खत्म हो गया है। उनके परिजनों का बीते दो महीने से रो-रोकर बुरा हाल था। वे नानुभाई कानाभाई सोलंकी के शव का पाकिस्तान से आने का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में जब कल शनिवार को उनका शव उनके गृह नगर गुजरात के उना पहुंचा ताे आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

पाकिस्तान की जेल में दो माह पहले हुई थी गुजरात के मछुआरे की माैत,अब घर आया शव

समुद्री अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया था

परिजनाेें का कहना है कि करीब 45 साल के नानुभाई कानाभाई सोलंकी मछुआरे थे और इसी व्यवसाय से वह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। करीब एक साल पहले पानी में भटक गए नानुभाई को पाकिस्तान के समुद्री अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से वह कराची जेल में थे। बीते सितंबर को उनकी मौत हो गई थी।

करतारपुर/पाक कॉरिडोर : नवजोत सिंह सिद्धू बोले राहुल गांधी ने मुझे भेजा पाकिस्तान

National News inextlive from India News Desk