गांधीनगर (एएनआई)। Gujarat cabinet ministers list : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गुजरात के 18 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आज दोपहर गांधीनगर में नए सचिवालय परिसर के अंदर हेलीपैड मैदान में शपथ दिलाई। भूपेंद्र पटेल के साथ 16 कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली। इसमें कनुभाई मोहनलाल देसाई, ऋषिकेश गणेशभाई पटेल, पटेल राघवजीभाई हंसराजभाई, बलवंतसिंह चंदन सिंह राजपूत, कुंवरजी मोहनभाई बाबरिया, मुलुभाई हरिदासभाई बेरा, कुबेरभाई मनसुखभाई डिंडोर, भानुबेन मनोहरभाई बाबरिया, हर्ष रमेशकुमार सांघवी, जगदीश विश्वकर्मा, पुरुषोत्तमभाई सोलंकी, खबर बच्चूभाई मगनभाई, मुकेशभाई पटेल, भीखूसिंह परमार, प्रफुल्ल पंशेरिया, कुंवरजीभाई हलपति ने गुजरात कैबिनेट में भी शपथ ली
दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की ली शपथ
भूपेंद्र पटेल ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के नेतृत्व वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया। बता दें कि बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 156 सीटों पर जीत हासिल की, जो कि 1960 में राज्य के गठन के बाद किसी भी पार्टी द्वारा जीती गई सीटों की सबसे बड़ी संख्या है। भूपेंद्र पटेल ने 13 सितंबर, 2021 को गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उन्हें पहली बार 12 सितंबर, 2021 को भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया था। भूपेंद्र पटेल ने मेमनगर नगर पालिका में एक सदस्य के रूप में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की।

National News inextlive from India News Desk