फैसला सुपर ओवर के जरिए

गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले का फैसला सुपर ओवर के जरिए हुआ और इसमें मुंबई को जीत मिली। इस मैच में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। इसके जबाव में मुंबई की टीम ने भी 20 ओवर में 153 रन ही बनाए। मैच टाई हो जाने की वजह से इसका फैसला सुपर ओवर के जरिए हुआ। सुपर ओवर में मुंबई ने एक ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 11 रन बनाए और गुजरात को जीत के लिए 12 रन का लक्ष्य मिला। जीत के लिए मिले इस लक्ष्य को गुजरात हासिल नहीं कर पाया और एक ओवर में उसके बल्लेबाज सिर्फ छह रन ही बना पाए, इसके साथ ही उसे ये मुकाबला गंवाना पड़ा।  

एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया

दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी मुंबई को पहला झटका जोस बटलर के तौर पर लगा। बटलर 9 रन बनाकर रन आउट हो गए। नीतिश राणा को अंकित सोनी ने 19 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। रोहित शर्मा को जेम्स फॉकनर की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने कैच आउट किया। रोहित ने 5 रन बनाए। पार्थिव पटेल ने अपनी उपयोगिता फिर से साबित की और 44 गेंदों पर 70 रन की धमाकेदार पारी खेली। उन्हें भी फॉकनर ने विकेट के पीछे कैच आउट करवाया। पोलार्ड 15 रन बनाकर बासिल थंपी की गेंद पर कैच आउट हुए। हार्दिक पांड्या भी बासिल थंपी की गेंद पर 4 रन बनाकर इशान किशन के हाथों कैच आउट हुए। हरभजन सिंह को बासिल थंपी ने बिना खाता खोले ही एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। मिचेल मैक्लेघन को इरफान पठान ने एक रन पर इन आउट कर दिया। बुमराह बिना रन बनाए ही रन आउट हो गए।

गुजरात को पहला झटका लगा

गुजरात को पहला झटका ब्रैंडन मैकुलम के तौर पर लगा। मैकुलम को लसिथ मलिंगा ने 6 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। कप्तान रैना को जसप्रीत बुमराह ने महज एक रन पर पोलार्ड के हाथों कैच आउट करवाया। फिंच को मलिंग ने खाता भी नहीं खोलने दिया और क्लीन बोल्ड कर दिया। दिनेश कार्तिक को कृणाल पांड्या की गेंद पर पार्थिव पटेल ने स्टंप आउट किया। कार्तिक ने दो रन बनाए। इशान किशन ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया। हालांकि वो अर्धशतक से चूक गए लेकिन उन्होंने 35 गेंदों पर 48 रन बनाए। इशान को हरभजन सिंह ने पोलार्ड के हाथों कैच आउच करवाया। रवींद्र जडेजा को कृणाल पांड्या ने अपनी ही गेंद पर कैच किया। जडेजा ने 28 रन की पारी खेली। इरफान पठान का कैच हार्दिक पांड्या ने कृणाल पांड्या की गेंद पर लपक लिया। इरफान ने 2 रन बनाए। एंड्रयू टे 25 रन बनाकर रन आउट हो गए। फॉकनर को बुमराह ने 21 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया।

IPL 10 : सुपरमैन की तरह कैच लेने वाले मनन वोहरा नहीं है पार्टी एनिमल

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk