जकाती ने कैच आउट

गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस के मुकाबले में कल पहले मुंबई इंडियंस ने बल्लेबाजी की। मुंबई को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में चौथे ओवर में लगा। वे 30 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्हें धवल कुलकर्णी की बॉल पर शादाब जकाती ने कैच आउट किया। हालांकि इसके बाद मुंबई इंडियंस की ओर से गुजरात लायंस के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा। ऐसे में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात लायंस 17.5 ओवर में 4 विकेट पर जरूरी रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम के कप्तान रैना ने 36 गेंद में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रन की पारी खेली। इतना ही नहीं रैना के अलावा ब्रैंडन मैकुलम ने (48) रन की पारी खेली। वहीं ड्वेन स्मिथ (23 गेंद में नाबाद 37) और रविंद्र जडेजा (15 गेंद में नाबाद 21) ने पांचवें विकेट के लिए 5.3 ओवर में 51 रन की अटूट साझेदारी की।

मैन आफ द मैच

सबसे खास बात यह है कि आखिरी ओवर्स में ड्वेन स्मिथ और रवींद्र जडेजा ने शानदार बैटिंग कर मैच को जीत के लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इस जीत के बाद कप्तान सुरेश रैना को मैन आफ द मैच चुना गया। वहीं इस मैच के बाद गुजरात लायंस 14 मैचों में नौ जीत की से 18 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई। जिससे अब उसका अंक तालिका में शीर्ष दो में रहना तय है। वहीं मुंबई इंडियंस टीम 14 मैचों में सात की जीत से 14 अंक हैं। इस मैच के बाद वह प्ले आफ ही दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। हालांकि अभी यह कहा जा रहा है कि मुंबई की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अभी कोलकाता के अलावा दिल्ली या बेंगलुरु की हार का इंतजार करना होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk