इंद्रनील राज्यगुरु

पहले चरण के चुनाव में करोड़पति उम्मीदवार में राजकोट वेस्ट सीट से कांग्रेस के इंद्रनील राज्यगुरु का नाम है। उनकी कुल संपत्ति 141.22 करोड़ रुपये है। खास बात तो यह है कि इनका मुकबला भाजपा के मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से है। रुपाणी की आय 9.08 करोड़ रुपये ही है।

गुजरात: गजब हैं ये 5 उम्‍मीदवार,कोई सौ करोड़ से अधि‍क का मालि‍क तो किसी के पास नहीं है फूटी कौड़ी

सौरभ पटेल

इसके बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम बोताड सीट से बीजेपी उम्मीदवार सौरभ पटेल का है। गुजरात के पूर्व वित्त मंत्री की संपत्ति करीब 123.78 करोड़ रुपये है।

गुजरात: गजब हैं ये 5 उम्‍मीदवार,कोई सौ करोड़ से अधि‍क का मालि‍क तो किसी के पास नहीं है फूटी कौड़ी

धनजी भाई पटेल

तीसरे करोडप़ति सदस्य के रूप में इस लिस्ट में वधवान सीट से बीजेपी उम्मीदवार धनजी भाई पटेल हैं। इनकी कुल संपत्ति 113.47 करोड़ रुपये है।

गुजरात: गजब हैं ये 5 उम्‍मीदवार,कोई सौ करोड़ से अधि‍क का मालि‍क तो किसी के पास नहीं है फूटी कौड़ी

प्रकाश उनादकट

वहीं सबसे खास मजेदार बात तो यह है कि इनमें शून्य संपत्ति वाले भी कुछ उम्मीदवार हैं। इसमें सबसे पहला पहला नाम पोरबंदर के स्वतंत्र उम्मीदवार प्रकाश उनादकट का है। रफिक हुसैन

इस लिस्ट में दूसरा नाम सोमनाथ के स्वतंत्र उम्मीदवार रफिक हुसैन हैं। रफिक हुसैन ने घोषण पत्र में साफ जाहिर किया है कि उनके पास चल-अचल  कोई संपत्ति नहीं है।

LIVE Gujarat Election 2017: 89 सीटों पर आज भाग्य आजमाएंगे 977 उम्मीदवार, ये चेहरे माने जा रहे मजबूत दावेदार

National News inextlive from India News Desk