रन की साझेदारी की

वहीं जवाब में लायंस ने 12 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ड्वेन ब्रावो 22 और रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर नाबाद रहे। आरपी सिंह ने वाइड गेंद डालकर गुजरात लायंस की जीत पर मुहर लगाई। 164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात लायंस को ओपनरों ने शानदार शुरुआत दिलाई। एरोन फिंच (50) और मॅक्कुलम की ओपनिंग जोड़ी ने 51 गेंदों में 85 रन की साझेदारी की। दोनों के शॉट को रोकने के लिए धोनी के पास कोई उपयुक्त विकल्प मौजूद नहीं था। इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्िवन भी बेअसर रहे। फिंच ने मार्श द्वारा किए आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट खेलकर एक रन लिया और अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 50 रन पूरे करने के लिए 33 गेंदों का सामना किया और इस दौरान सात चौके और दो छक्के जमाए। अर्धशतक पूरा करते ही फिंच ने मुरुगन अश्िवन की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग में इशांत को कैच थमा दिया।

अर्धशतक बनाने से चूके

इसके बाद ब्रेंडन मॅक्कुलम अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए। 31 गेंदों में तीन चौके व तीन छक्के जमाने वाले मॅक्कुलम को इशांत शर्मा ने पाइंट पर डु प्लेसिस के हाथों कैच कराया। कप्तान सुरेश रैना (24) को मुरुगन ने धोनी से आसान स्टम्पिंग करा दिया। इससे पहले फाफ डु प्लेसिस (69) की पारी की बदौलत राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी 22 रन बनाकर नाबाद रहे।आरपीएस बड़ा स्कोर बनाता, लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने दमदार वापसी करते हुए उसे कम स्कोर पर रोक दिया। बहरहाल, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरपीएस ने सहज शुरुआत की। अजिंक्य रहाणे (16) को तांबे ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। इसके बाद प्लेसिस और केविन पीटरसन (37) ने दूसरे विकेट के लिए 61 गेंदों में 86 रन की साझेदारी की। इस जोड़ी के टिकने पर लगा कि आरपीएस 200 का स्कोर बनाएगा, लेकिन गुजरात ने शानदार वापसी की।

क्लीन बोल्ड कर दिया

ब्रावो ने पीटरसन को क्लीन बोल्ड कर दिया। पीटरसन ने 31 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाए। इसके बाद 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 69 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले डु प्लेसिस को तांबे ने स्टम्पिंग कराकर आउट किया। फाफ ने शादाब जकाती द्वारा किए पारी के 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जमाकर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इस दौरान 33 गेंदों का सामना किया तथा 4 चौके और तीन छक्कों जमाए। स्टीव स्मिथ (5) को जडेजा ने डीप कवर्स पर फॉकनर के हाथों झिलवाया। मिचेल मार्श (7) को जडेजा ने क्लीन बोल्ड किया। धोनी ने अंतिम ओवर में 20 रन बटोरकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। गुजरात लायंस की तरफ से रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। ड्वेन ब्रावो और प्रवीण तांबे को एक-एक विकेट मिला।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk