-आबादी क्षेत्र में चार कुत्तों को निवाला बनाने पर सक्रिय हुई टीमें

-गुलदार को आबादी की ओर आने से रोकने को जलाए पटाखे

VIKASHNAGAR (JNN) : कालसी वन प्रभाग की चौहड़पुर रेंज अंतर्गत लक्ष्मीपुर बरोटीवाला में आबादी में गुलदार की सक्रियता से लोगों में दहशत है। पांच दिन के भीतर आबादी क्षेत्र में आकर चार कुत्तों को निवाला बनाए जाने पर वन विभाग की टीमें सक्रिय हुई हैं। वेडनसडे की रात में भी वन कर्मियों ने पटाखे छोड़कर गुलदार को आबादी की ओर आने से रोका।

धमक से दहशत में ग्रामीण

लक्ष्मीपुर बरोटीवाला में पिछले पांच दिन से गुलदार का आतंक है। आबादी के पास गन्नों के खेत में छिपा गुलदार सुरज ढलते ही अपना शिकार तलाशना शुरू कर देता है। पिछले पांच दिन में गुलदार आबादी के अंदर से चार कुत्तों को उठाकर ले जा चुका है, जिनके अवशेष अगले दिन सुबह गन्ने के खेतों में मिले। गुलदार के डर से हालत यह कि पशुपालक अपने पशुओं के लिए चारा लेने के लिए खेतों में भी नहीं जा पा रहे हैं। बच्चे शाम होते ही घरों में कैद हो जाते हैं। ग्रामीणों की सूचना पर चौहड़पुर रेंजर बीडी सकलानी के नेतृत्व में वन विभाग की सशस्त्र टीम ने बुधवार रात में भी गश्त की पटाखे जलाए। कालसी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी रामगोपाल वर्मा के अनुसार गुलदार की सक्रियता को देखत हुए वन विभाग की सशस्त्र दो टीमें तैनात की गयी हैं। गुलदार को पकड़ने के लिए ¨पजरा भी जल्द ही लगाया जाएगा।