भारी संख्या में अधबने हथियार और हथियार बनाने वाले उपकरण भी बरामद हुए

Meerut। नौचंदी थाने की पुलिस ने हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए हुमायुंनगर निवासी रियाजुद्दीन उर्फ दीवान और गालोपुर निवासी इलियास सैफी को दबोच लिया। उनके पास से भारी संख्या में अधबने हथियार और हथियार बनाने वाले उपकरण भी बरामद हुए। यह जानकारी एसएसपी राजेश कुमार पांडे ने प्रेसवार्ता के दौरान दी।

यह है मामला

एसएसपी ने बताया कि ऑपरेशन ऑलआउट के तहत पुलिस ने आरटीओ पुलिया के पास रियाजुद्दीन को तमंचे व कारतूस के साथ दबोच लिया। पूछताछ में रियाजुद्दीन ने पुलिस को बताया कि वह इलियास के साथ हुमायुंनगर स्थित अपने घर में तमंचा बनाने की फैक्ट्री चलाता था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर इलियास समेत 315 बोर के दो तमंचे व तमंचे बनाने का सामान और उपकरण भी बरामद किए।

कांस्टेबल था रियाजुद्दीन

एसएसपी ने बताया कि रियाजुद्दीन काफी पहले पुलिस में कांस्टेबल के पद पर एक महीने तक नौकरी कर चुका है। इसके बाद वह नौकरी छोड़कर चला गया लेकिन लोगों पर रौब-गालिब करता रहा।