-आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित संध्या में लोगों ने लिया हिस्सा

DEHRADUN : आर्ट ऑफ लिविंग परिवार दून ने गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया, जिसमें कई लोगों ने हिस्सा लिया। मधुर संगीत की धुन पर भजन गायक ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा दून के तुसाद फंक्शन सेंटर में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। भजन गायक दिवाकर ने भक्ति मय भजनों का गायन कर भक्ति रस की ऐसी गंगा बहाई कि भक्त खुद भक्ति रस में रमें हुए नजर आए। गायक दिवाकर ने एक से बढ़कर एक भजनों का गायक कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इससे पूर्व सुबह दिन को आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों ने सिटी के कई हिस्सों में पौध रोपण कर सिटी को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया। म्0 वर्षीय बुजुर्ग राजकुमार ने कहा कि गुरु पूर्णिमा वह दिन है, जब भक्त सभी आध्यात्मिक गुरुओं को इस पृथ्वी पर आध्यात्मिक ज्ञान लेने के लिए आभार प्रकट करता है। ध्यान और सत्संग ही वह माध्यम है, जिससे भगवान को प्राप्त किया जा सकता है।