- स्टूडेंट्स पहुंच रहे हैं पंडित व ज्योतिषों के पास।

- पूछ रहे हैं क्या हो सकता है एग्जाम में उनका लकी चार्म ।

स्वाति भाटिया, स्पेशल

मेरठ- सीबीएसई, यूपी, आईसीएसई बोर्ड एग्जाम का सिलसिला नौ मार्च से शुरू होने वाला है। मार्च करीब आते ही स्टूडेंट्स की टेंशन भी बढ़ने लगी है। ऐसे में वो एग्जाम के डर से पंडितों का सहारा लेने में जुट गए हैं। स्टूडेंट्स अब पंडितों व ज्योतिषों से पूछ रहे हैं कि उनका लकी चार्म क्या है जिससे वो एग्जाम में नर्वस न हो।

बता रहे हैं उपाय

स्टूडेंट्स को एग्जाम का काफी डर है। पंडितों से स्टूडेंट्स इस फोबिया को दूर भगाने के रास्ते पूछ रहे हैं। ऐसे में पंडित व ज्योतिष स्टूडेंट्स को कई उपाय भी समझा रहे हैं।

आ रहे हैं स्टूडेंट्स

ज्योतिषों व पंडितों के पास इन दिनों बहुत से स्टूडेंट्स आ रहे हैं। पंडित अरुण शास्त्री ने बताया कि उनके पास अभी तक काफी स्टूडेंट्स आ चुके हैं। ज्योतिष हिमांशु शर्मा ने बताया कि कुछ स्टूडेंट्स को खास उपाए भी बताए हैं।

पहली बार बोर्ड एग्जाम दे रहीं हूं, इसलिए थोड़ा सा डर लग रहा है। पंडित जी ने कुछ पूजा पाठ बताई है। साक्षी

ज्योतिष ने बताया कि अपने राशि के हिसाब से नग पहन लें। मैंने अंगूठी बनवाई है, एग्जाम में पहनकर जाऊंगा।

शिव कुमार

मुझे पंडित जी ने बताया कि लौंग व कपूर बांधकर जाए। इससे पॉजीटिव एनर्जी आती है। इसलिए मैं तो लौंग डिब्बी में रखकर या बांधकर जाऊंगा।

उपहार

मुझे पंडित जी ने बताया कि एग्जाम से पहले मंदिर में माथा टेककर जाना है। इससे पॉजीटिव एनर्जी आएगी, इसलिए मैं ऐसा ही करुंगा।

उत्कर्ष