मुंबई की एक कोर्ट ने इन दोनों को 25-25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी है. इसके अलावा इन दोनों के विदेश जाने पर भी रोक लगा दी गई है. जज ने यह भी कहा कि इन्हें हफ्ते में 2 दिन मुंबई क्राइम ब्रांच के पास हाजिरी देनी होगी.

सट्टेबाजों को भी मिली जमानत

विंदु दारा सिंह और गुरुनाथ मयप्पन के अलावा कोर्ट ने सट्टेबाजों को भी जमानत दी है. इन सट्टेबाजों में प्रेम तनेजा और अल्पेश पटेल के नाम शामिल हैं. इन सभी ने ज्यूडिशल कस्टडी के दौरान जमानत की याचिका दी थी. जिस पर मंडे को कोर्ट ने ट्यूज्डे को वरडिक्ट देने की बात कही थी. मुंबई क्राइम ब्रांच ने इन लोगों की पुलिस कस्टडी बढ़ाने की डिमांड की थी.

ऐसे हुई थी शुरुआत

आईपीएल में स्पॉट फिक्िसंग मामले का खुलासा राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर्स श्रीसंत, चंदीला और अंकित चव्हाण की अरेस्िटंग से शुरू हुआ था. इसके बाद कई सट्टेबाजों को अरेस्ट किया था. पुलिस ने जब पूछताछ की तो बॉलीवुड एक्टर विंदुदारा सिंह को अरेस्ट किया गया. जिसके बाद विंदु दारा सिंह ने गुरुनाथ मयप्पन का नाम लिया था.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk