यूनाइटेड नेशंस (आईएएनएस)अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा अमेरिकी फंड को फ्रीज करने की धमकी के बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के लिए समर्थन करने का आग्रह किया है। गुटेरस ने बुधवार को अपने बयान में कहा, 'यह मेरा विश्वास है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का समर्थन किया जाना चाहिए, क्योंकि यह कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध जीतने के लिए दुनिया के प्रयासों के लिए बिल्कुल महत्वपूर्ण है।' डब्लूएचओ को लेकर ट्रंप द्वारा की गई आलोचना के संदर्भ में उन्होंने कहा, 'यह वायरस हमारे जीवनकाल में अभूतपूर्व है और इसे अभूतपूर्व प्रतिक्रिया की आवश्यकता है। जाहिर है, ऐसी स्थितियों में, यह संभव है कि एक ही तथ्य को अलग-अलग संस्थाओं द्वारा अलग-अलग रीडिंग मिली हो।' बता दें कि ट्रंप ने मंगलवार को डब्ल्यूएचओ की कोरोना वायरस महामारी की प्रतिक्रिया की आलोचना की थी और इसके लिए अमेरिकी फंड को फ्रीज करने की धमकी दी। साथ ही उन्होंने इस संस्था पर चीन का ज्यादा पक्ष लेने का भी आरोप लगाया था।

महामारी खत्म होने के बाद करेंगे समीक्षा

बुधवार को अपने बयान में, गुटेरस ने संकेत दिया कि महामारी के लिए डब्ल्यूएचओ के दृष्टिकोण की समीक्षा होगी लेकिन केवल वायरस के समाप्त होने के बाद। उन्होंने कहा, 'जब हम सब कुछ खत्म होने के बाद अंत में इस महामारी का पेज खोलेंगे तो यह समझ आएगा कि इस तरह की बीमारी कैसे उभरी और इसकी तबाही दुनिया भर में इतनी जल्दी कैसे फैल गई, और इसमें शामिल सभी लोगों ने संकट पर किस तरह से प्रतिक्रिया दी। इस तरह से भविष्य में उत्पन्न होने वाली चुनौतियों को प्रभावी ढंग से संबोधित करने के लिए सीखना आवश्यक होगा। लेकिन अब वह समय नहीं है। अब इस वायरस और इसके विनाशकारी परिणामों को रोकने के लिए एकजुटता के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को एकजुटता से काम करने का समय है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने आगे कहा कि यह महामारी इस दुनिया की सबसे खतरनाक चुनौतियों में से एक है। यह गंभीर स्वास्थ्य और सामाजिक-आर्थिक परिणामों के साथ सभी मानवीय संकटों से ऊपर है।

ट्रंप की धमकी पर डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर का बयान

वहीं, ट्रंप की धमकी के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए, डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस एडनॉम घेबरियीसस ने बुधवार को कहा कि इस समय दुनिया के लिए उनका संदेश एकता व एकजुटता होना चाहिए, इस वक्त वायरस को लेकर राजनीति नहीं करना चाहिए। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, 'मैं दुनिया को दो चीजें सुझाऊंगा, पहली राष्ट्रीय एकता है और दूसरी वैश्विक एकजुटता जरुरी है। टेड्रोस ने जोर देकर कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर, नेताओं को पार्टी लाइनों से अलग हटकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'राजनीतिक दलों को मेरा यह संदेश है कि इस वायरस का राजनीतिकरण न करें। यदि आप अपने लोगों की परवाह करते हैं तो पार्टी लाइनों व विचारधाराओं से अलग हटकर काम करें। एकता के बिना यह संकट और बढ़ेगा।'

ताइवान ने महानिदेशक के आरोपों को बताया निराधार

इसके अलावा, ताइवान के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के प्रमुख द्वारा 'आधारहीन' आरोपों की निंदा की कि उनके खिलाफ नस्लवादी गालियां द्वीप से आई थीं। बुधवार को, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडहोम घेबरियीसस ने उनके खिलाफ 'नस्लवादी गलियों' पर आपत्ति जताई थी। उनका मानना था कि यह ताइवान से आईं हैं। ताइवान के विदेश मंत्रालय ने इस निराधार आरोपों का विरोध किया और साथ ही निंदा भी की। उसने कहा, 'हम एक परिपक्व और उच्च-कुशल उन्नत लोकतांत्रिक देश हैं और हमने अपने लोगों को WHO के महानिदेशक पर व्यक्तिगत हमला करने के लिए उकसाया नहीं है और बिल्कुल भी नस्लवादी टिप्पणी नहीं की है।'

International News inextlive from World News Desk