ALLAHABAD: भारतीय रेल की सबसे तेज और देश की पहली सेमीहाई स्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस प्रारम्भिक तौर पर हजरत निजामुददीन से आगरा कैंट स्टेशन तक चलाई गई थी। अब बुंदेलखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जीएम एनसीआर एमसी चौहान ने गतिमान एक्सप्रेस को ग्वालियर होते हुए झांसी तक बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया है।

रेलवे बोर्ड ने दी है मंजूरी

गतिमान एक्सप्रेस आगरा कैंट स्टेशन पर करीब 8 घंटे खड़ी रहती है। इसलिए निर्णय लिया गया इसे ग्वालियर स्टेशन पर ठहराव देते हुए झांसी तक विस्तार किया जाये। इससे बुंदेलखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जीएम एनसीआर के इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड द्वारा मंजूर कर लिया गया है। गतिमान एक्सप्रेस को 19 फरवरी 2018 को ग्वालियर तक एवं आगामी 01 अप्रैल 2018 से झांसी तक के लिए विस्तार दिया गया है। ग्वालियर से पहले ही दिन गतिमान एक्सप्रेस की अकुपेन्सी 100 प्रतिशत रही जो कि विस्तार से पूर्व 75.91 प्रतिशत थी।