वाराणसी (पीटीआई) । काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल में मौजूद ज्ञानवापी मस्जिद में श्रृंगार गौरी की नियमित रूप से पूजा करने के लिए पांच
महिलाओं ने अदालत में एक याचिका दायर की थी। जिसके बाद से ही उनमें से एक याचिकाकर्ता, लक्ष्मी देवी के पति, सोहन लाल आर्य को पाकिस्तानी फोन नम्बर से याचिका वापस लेने के लिए धमकी के फोन लगातार आ रहे हैं।

19 मार्च से आ रहे धमकी भरे फोन
लक्ष्मी देवी के पति सोहन लाल आर्य ने बताया की उन्हें 19 और 20 जून को धमकी से भरे फोन आए थे। जिसके बाद उन्होंने यह भी बताया की उन्हें 19 मार्च को भी धमकी भरा फोन आया था। जिसकी सूचना उन्होंने अधिकारियों को भी दी थी। सोहन लाल आर्य ने बताया की उन्होंने फोन करने वाले को साफ शब्दों में बोला था कि वो उसकी धमकी से डरने वाले नहीं है, और न ही वह याचिका वापस लेंगें।

सुरक्षा में तैनात किए गए थे दो पुलिसकर्मी
दशाश्वमेध के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी), अवधेश कुमार पांडेय ने बताया की लक्ष्मी देवी के पति सोहन लाल आर्य की सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए थे। एसीपी ने कहा की इस मामले की जांच उचित रूप से की जाएगी तथा इसको गंभीरता से लिया जाएगा।बता दें की ज्ञानवापी मस्जिद- श्रृंगार गौरी केस इस समय अदालत में है। जिस पर हिंदू याचिकाकर्ताओं के वकील ने वहाँ शिवलिंग होने का दावा किया है। वही दूसरी तरफ मस्जिद प्रबंधन समिति के वकील ने उसे वजू खाने के फव्वारे का एक हिस्सा बताया है।

National News inextlive from India News Desk