वाराणसी (पीटीआई)। ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वीडियोग्राफी सर्वे पूरा हो चुका है। कोर्ट ने आज कमीशन से अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा था मगर आयोग ने रिपोर्ट अभी तक तैयार नहीं की है और वह स्थानीय अदालत से अतिरिक्त समय मांगेगे। अदालत ने इससे पहले आयोग को मंगलवार तक रिपोर्ट सौंपने को कहा था।

कोर्ट से मांगा जाएगा समय
सहायक अधिवक्ता आयुक्त अजय प्रताप सिंह ने कहा, “अदालत के आदेश के अनुसार, ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वीडियोग्राफी सर्वे 14 मई से 16 मई तक सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुआ था, और इसकी रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत की जानी थी।" सिंह ने कहा, "हालांकि, हम आज (मंगलवार) को अदालत में रिपोर्ट जमा नहीं कर रहे हैं क्योंकि यह तैयार नहीं है। हम अदालत से अतिरिक्त समय मांगेंगे, और अदालत जो भी समय देगी, हम रिपोर्ट जमा करेंगे।"

शिवलिंग मिलने का दावा
मस्जिद प्रतिष्ठित काशी विश्वनाथ मंदिर के करीब स्थित है और स्थानीय अदालत महिलाओं के एक समूह द्वारा इसकी बाहरी दीवारों पर मूर्तियों के सामने दैनिक प्रार्थना की अनुमति मांगने की याचिका पर सुनवाई कर रही है। एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में एक तालाब को सील करने का आदेश दिया था, जब हिंदू याचिकाकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों ने कहा कि अदालत द्वारा अनिवार्य वीडियोग्राफी सर्वे के दौरान वहां एक शिवलिंग पाया गया था।

मुस्लिम पक्ष ने किया इनकार
हालांकि, मस्जिद प्रबंधन समिति के एक सदस्य ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि वस्तु वज़ूखाना जलाशय में पानी के फव्वारे तंत्र का हिस्सा थी जहां नमाजी नमाज अदा करने से पहले वजू करते हैं। अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी के संयुक्त सचिव सैयद मोहम्मद यासीन ने दावा किया था कि सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर द्वारा आदेश जारी करने से पहले मस्जिद प्रबंधन को नहीं सुना गया था।

National News inextlive from India News Desk