1145

इलाहाबादियों ने किया था हज यात्रा के लिए आवेदन

671

लोगों का नाम लाटरी के जरिए सेलेक्ट हुआ है हज यात्रा के लिए

31

जनवरी है किराए की पहली किश्त बैंक में जमा कराने की लास्ट डेट

81

हजार रुपए जमा होंगे पहली किश्त के रूप में

60

फीसदी है कुल किराये का 81 हजार रुपए

02

बैंकों का ही ऑप्शन है हज यात्रियों के पास

-किराए को लेकर नए टेंडर पर टिकी नजरें

ALLAHABAD: हज यात्रा की सब्सिडी खत्म किए जाने का असर कहें या कुछ और 31 जनवरी लास्ट डेट होने के बावजूद अभी तक महज 60 फीसदी ने ही यात्रा की पहली किश्त जमा कराई है। इससे पहली लॉटरी में वीजा पाने से वंचित रह गये यात्रियों के लिए उम्मीद की किरण जाग उठी है। माना जा रहा है कि हज यात्रा पर सब्सिडी खत्म होने के चलते यह नौबत आई है। वैसे हज कमेटियों का कहना है कि सरकार अंतिम तिथि बढ़ाएगी क्योंकि किराए को लेकर नया टेंडर अभी पेंडिंग है।

जमा कराने हैं 81 हजार रुपए

अभी तक हज जाने वाले यात्रियों को लगभग पचास फीसदी की सब्सिडी केंद्र सरकार की ओर से दी जाती थी। इस बार सरकार ने सब्सिडी रोक दी है। वहीं इस साल इलाहाबाद से 671 लोगों का नाम लाटरी के जरिए चुना गया है। इन सभी को 31 जनवरी से पहले एसबीआई या यूनियन बैंक में किराए की पहली किश्त 81 हजार रुपए जमा करानी है। लेकिन, अभी तक 60 फीसदी ने ही यह रकम जमा की है।

मार्च में जारी होगा फाइनल पैकेज

सरकार की ओर से कहा गया था कि सब्सिडी भले ही खत्म की जा रही है। लेकिन मार्च में यात्री किराए का टेंडर नए सिरे से किया जाएगा। इससे उनका यात्रा खर्च कम हो सकता है। इसका इंतजार भी लोगों को है। सरकार भी मार्च में हज का फाइनल पैकेज जारी करेगी। फिलहाल ढाई और पौने तीन लाख रुपए के दो पैकेज जमा कराए जाते रहे हैं। पौने तीन लाख रुपए वाला पैकेज ग्रीन कैटेगरी में आता है।

हज यात्रियों के लिए नियम

-81 हजार रुपए एसबीआई या यूनियन बैंक आफ इंडिया की किसी भी शाखा में जमा कराया जा सकता है।

-यह अमाउंट ऑनलाइन और कैश दोनो मोड में जमा हो सकती है।

-मेडिकल स्क्रीनिंग फॉर्म और पासपोर्ट की मूल कॉपी यूपी हज कमेटी लखनऊ में तय समय के अंदर जमा कराके रसीद लेनी होगी।

-सहायता के लिए हज यात्री खुद्दामाने हज कमेटी के हेल्पलाइन नंबर 9936226971 पर कॉल कर सकते हैं।

-कमेटी के नुरुल्ला रोड स्थित पालकी गेस्ट हाउस में भी संपर्क किया जा सकता है।

वर्जन

सब्सिडी खत्म होने का इससे कोई मतलब नहीं है। लोगों को पता है कि लास्ट डेट सरकार बढ़ाएगी। अभी तक 60 फीसदी ने बैंक में 81 हजार जमा कराए हैं। अभी लोगों को मार्च में फाइनल पैकेज का भी इंतजार है।

-हाजी मोईन,

सचिव, खुद्दामाने हज कमेटी

अभी शासन से लास्ट डेट बढ़ाने की कोई सूचना नहीं आई है। जैसे ही सूचना आएगी, लोगों को इसकी जानकारी दे दी जाएगी।

-शिवप्रकाश तिवारी,

जिला अल्पसंख्यक समाज कल्याण अधिकारी, इलाहाबाद