उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रियों से फिल्म के निर्माता निर्देशक और मुख्य कलाकारों का मुलाकात करना काम आया और दोनों प्रदेशों ने फिल्म को मनोरंजन कर से मुक्त करने का र्निणय सुना दिया।

फिल्म की टीम पहुंची थी मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश सरकार ने निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी को टैक्स फ्री कर दिया है। इस संबंध में वाणिज्य कर विभाग ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है। फिल्म शुक्रवार से प्रदर्शित होगी। उल्लेखनीय है कि फिल्म निर्माता महेश भट्ट और सिने तारिका विद्या बालन दो दिन पहले ही अपनी फिल्म का प्रमोशन करने भोपाल आए थे। इस दौरान वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके निवास भी गए थे। मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी साधना सिंह ने फिल्म की नायिका विद्या बालन को कबीरा ब्रांड के वस्त्र भेंटकर उनकी फिल्म को टैक्स फ्री करने का आश्वासन भी दिया था।

उत्तर प्रदेश में भी सरकार का साथ

वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में भी सरकारी प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फिल्म को कर मुक्त करने का फैसला किया है। यह घोषणा मुख्यमंत्री आवास पर भट्ट तथा हाशमी के साथ हुई अखिलेश यादव की भेंट के बाद की गयी।

मुख्यमंत्री ने उत्तरप्रदेश को फिल्म निर्माण के नजरिये से एक खूबसूरत स्थान बताते हुए कहा कि राज्य सरकार की नई फिल्म नीति से चलते बडी संख्या मे फिल्म निर्माता यहां आ रहे हैं और फिलहाल यहां 30 फिल्मों की शूटिंग हो रही है। अखिलेश ने राज्य में फिल्म निर्माण को बढावा देने के लिए दी जा रही सुविधाओं का भी जिक्र करते हुए बताया कि प्रदेश में दो फिल्म सिटी विकसित करने करने की योजना है। पहली फिल्म सिटी आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे और दूसरी ट्रांसगंगा हाईटेक सिटी परियोजना के तहत उन्नाव में विकसित की जाएगी।

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk