जीएम ने किया जंक्शन का निरीक्षण

ALLAHABAD: लेटेस्ट सुविधाओं व टेक्नोलॉजी से लैस 'हमसफर' एक्सप्रेस की रवानगी का डेट फिक्स होने के बाद हरी झंडी दिखाने की तैयारी तेज हो गई है। जीएम एनसीआर एमसी चौहान ने शनिवार को इलाहाबाद जंक्शन का निरीक्षण किया। हमसफर एक्सप्रेस को रवाना करने के लिए आयोजित समारोह की तैयारियों के बारे में अधिकारियों से पूछा।

रेल राज्य मंत्री करेंगे इनॉगरेशन

इलाहाबाद से आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस 10 मई को रवाना होगी, जिसे रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रवानगी से पहले जंक्शन पर उद्घाटन समारोह होगा। जिसमें रेल राज्य मंत्री को सम्मानित किया जाएगा। समारोह की तैयारी को लेकर जीएम एनसीआर ने समारोह स्थल को देखा। अधिकारियों को निर्देश दिया कि समारोह के दौरान स्टेशन की व्यवस्था भी बनी रहे। पैसेंजर्स को कोई दिक्कत न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए। जीएम ने प्लेटफार्म नंबर एक का निरीक्षण किया। जहां से हमसफर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।