वेस्टर्नाइजेशन के इस एरा में हैंडलूम क्लोथ्स ने अभी तक अपनी जगह बनाई हुई है. इन दिनों तो इनकी डिमांड भी काफी बढ़ गई है. हैंडलूम का मतलब सिर्फ खादी से नहीं होता, इनमें फाइन क्वॉलिटीज के कॉटन और सिल्क फैब्रिक्स भी शामिल होते हैं जो काफी क्लासी लुक देते हैं. इतना ही नहीं ट्रेडिशनल या रीजनल एंब्रॉयडरीज, हैंड पेंटेड आउटफिट्स और प्योर इंडियन लुक में अवेलेबल हैंडलूम क्लोथ्स अब यंगस्टर्स को भी खूब पसंद आ रहे हैं. सिर्फ इंडियन वियर ही नहीं, हैंडलूम फैब्रिक्स में अब आपको स्टाइलिश टॉप्स और शॉट्र्स भी मिल जाएंगे. तो इस सीजन में सेलेक्ट कीजिए अपने लिए कुछ स्टाइलिश और कंफर्टेबल हैंडलूम क्लोथ्स...     

Common trends
लडक़ों के लिए जींस के ऊपर कॉटन या कॉटन सिल्क का कुर्ता एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.   
गल्र्स ना सिर्फ कुर्ती बल्कि लॉग कुर्ता, स्कट्र्स और शॉट्र्स भी सेलेक्ट कर    सकती हैं.
किसी ओकेजन पर इंडियन लुक चाहिए तो एंब्रॉयडर्ड सलवार-कमीज या फिर स्टाइलिश कॉटन साड़ी भी एक आइडियल च्वॉइस हो सकती है.
आप चाहें तो एक अच्छा सा कॉटन का स्टोल भी कैरी कर सकती हैं.

Other products
हैंडलूम का दायरा अब काफी बढ़ चुका है. इसमें आपको फैब्रिक्स, एंब्रॉयडरीज केे अलावा डिफरेंट प्रोडक्ट्स भी मिल जाएंगे.

Accessories
हैंडमेड और एंब्रॉयर्डड बैग्स.
जूट, शेल, कैमेल बोन से बनी ज्वैलरी
वुडेन बैंगल्स 


Handloom women outfits

Embroideries

  • कांथा एंब्रॉयडरी
  • गोटा-पत्ती
  • जरी एंब्रॉयडरी
  • आरी एंब्रॉयडरी
  • मिरर वर्क
  • हैंड पेंटेड
  • कट वर्क
  • पैच वर्क


Fabrics

  • कॉटन
  • चंदेरी
  • सिल्क
  • कोटा
  • जूट, जूट सिल्क


Uniqueness of handloom

  • हैंडलूम फैब्रिक्स का अलग टेक्स्चर होता है जो मशीन मेड फैब्रिक में नहीं होता.
  • ये फैब्रिक्स नैचुरल डाइस यूज करके बनाए जाते हैं जो कपड़ों को ईको फ्रेंड्ली बना
  • देता है.
  • आजकल हैंडलूम डेनिम फैब्रिक से बने हुए डेनिम क्लोथ्स भी मार्केट में अवेलेबल हैं. ये भी नैचुरल डाइज से बने होते हैं.  
  • हैंडलूम डेनिम मिल मेड डेनिम से ज्यादा सॉफ्ट होता है.

    Handloom men outfit


Expert says
फैशन डिजायनर पूनम अरोड़ा कहती हैं की यंगस्टर्स में हैंडलूम कपड़ों का क्रेज इसलिए बढ़ता जा रहा है क्योंकि........

  • ये बहुत कंफर्टेबल होते हैं.
  • इन्हें मेंटेन करना बहुत ईजी होता है.
  • इन्हें हर कोई कॉन्फिडेंटली कैरी कर सकता है चाहे वह मोटा हो या पतला.
  • इसकी फिटिंग बॉडी शेप्स को एनहैंस नहीं करती.
  • ये अफोर्डेबल भी होते हैं और फैशनेबल भी.
  • इसकी सिंप्लिसिटी एक क्लासी लुक देती है.
  • हैंडलूम क्लोथ्स इसलिए यूनीक होते हैं क्योंकि ये एक रियल इंडियन वियर डिपिक्ट करते हंै.
  • हैंडलूम में आजकल कलरफुल वुवेन और लिनेन लुक जैसे फैब्रिक्स भी फैशन में है.