लोगों का फूटा गुस्सा
अहमद की गिरफ्तारी सार्वजनिक होते ही आम लोगों का गुस्सा भी बाहर आना शुरु हो गया। कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया कि टीचर्स और पुलिस ने अहमद को इसलिए संदिग्ध समझा क्योंकि वह एक मुस्लिम है। बताते चलें कि अहमद टेक्सास के एक स्कूल का हाईस्कूल का छात्र है और वह टेक्नोलॉजी को लेकर काफी एक्साइटेड रहता है। ऐसे में वह टीचर्स को इंप्रेस करने के लिए घर पर ही हाथ से घड़ी बनाकर स्कूल ले गया था जहां टीचर्स ने बम समझकर हंगामा मचा दिया।

स्कूल से निकालने की धमकी
अहमद ने बताया कि जब उसे पकड़ा गया तो एक पुलिस ऑफिसर जिसे उसने पहले कभी नहीं देखा था। वह बोला कि, ये वही है जिसके बारे में मैंने सोचा था। ऑफिसर्स ने यह भी मान लिया कि अहमद एक बम बनाने की कोशिश कर रहा था। बाद में उसके सामान की जांच भी की गई। यही नहीं प्रिंसिपल ने उसे स्कूल से निकालने की धमकी भी दे डाली।


ओबामा और जुकरबर्ग ने दिया साथ
जैसे ही यह खबर वायरल हुई अमेरिकी राष्ट्रपति ने अहमद की तारीफ की। ओबामा ने अहमद के टैलेंट को काफी सराहा। उन्होंने ट्वीट किया कि, 'कूल क्लॉक अहमद। क्या आप इसे व्हाइट हाउस लाना चाहेंगे? हमें आपकी तरह और भी बच्चों को साइंस के लिए इंस्पायर करना है। यह अमेरिका को महान बनाता है।' इसके अलावा फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने भी मोहम्मद का सपोर्ट किया। जुकरबर्ग ने भी ट्वीट किया कि, कुछ अनूठा बनाने की इच्छाशक्ित और क्षमता रखने वाले शख्स की तारीफ होनी चाहिए, न कि गिरफ्तारी।' साथ ही जुकरबर्ग ने अहमद को फेसबुक आने का भी न्योता दिया।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk