-चुनाव में दिव्यांग वोटर्स के लिए अलग से होगी व्यवस्था

-दिव्यांग वोटर्स की टैगिंग शुरू, अब तक 2105 वोटर्स हुए रजिस्टर्ड

BAREILLY: दिव्यांग वोटर्स को वोट डालने में कोई प्रॉब्लम न हो और वोटिंग परसेंटेज अधिक हो, इसके लिए इलेक्शन कमीशन दिव्यांग वोटर्स को सुविधाएं दे रहा है। आगामी लोकसभा चुनावों में भी दिव्यांग वोटर्स को खास महत्व दिया जाएगा, जिसके चलते दिव्यांग वोटर्स की लिस्ट तैयार की जा रही है। बरेली में 20495 दिव्यांग वोटर्स रजिस्टर्ड थे और वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के दौरान 556 दिव्यांग ने फॉर्म 6 भरकर नए वोटर बनने के लिए अप्लाई किया है। जिससे दिव्यांग वोटर्स की संख्या बढ़कर 21051 हो गई है। अधिक से अधिक दिव्यांग वोटर्स बने इसके लिए फॉर्म 6 में अलग से कॉलम भी दिया गया है।

दिव्यांग वोटर्स की जीईअो टैगिंग

किस एरिया में कौन सा दिव्यांग वोटर रह रहा है इसके लिए वोटिंग लिस्ट के जरिए इन वोटर्स को खोजा जा रहा है। उसके बाद इन वोटर्स की बूथ बाइज जीईओ टैगिंग की जाएगी। जिससे पता चल सकेगा कि किस बूथ में कौन दिव्यांग वोटर रह रहा है। वह किस तरह से दिव्यांग है, जैसे क्या उसके पैरों में प्रॉब्लम है या फिर उसके हाथ में प्रॉब्लम है, क्या उसने सुनने में दिक्कत या फिर देखने में दिक्कत है। वह इससे पहले वोट डालने जाता था तो कैसे जाता था। उसे वोट डालने में किस तरह की दिक्कतें आती हैं। स्वीप प्रोग्राम के तहत भी दिव्यांग वोटर्स को वोट डालने के लिए अवेयर किया जाएगा।

यह सुविधाएं दी जाएंगी

-पोलिंग बूथ पर अलग से साइनेज लगा होगा

-पोलिंग बूथ पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था होगी

-दिव्यांगो का पोलिंग बूथ ग्राउंड फ्लोर पर होगा

-वोटिंग रूम तक जाने के लिए चौड़ा और बड़ा रास्ता होगा

-जीओआई स्टैंडडर्स का रैंप होना चाहिए

-पीने के पानी और टायलेट्स की व्यवस्था होगी

-अलग से एंट्री और एग्जिट की सुविधा होगी

-व्हील चेयर्स की व्यवस्था होगी

-वॉलिंटियर्स भी होंगे जो वोट डालने में हेल्प करेंगे

-जरूरी फर्नीचर और लाइट की व्यवस्था होगी

-ब्रेल बैलेट गाइड और एडजेस्टेबल ब्रेल्ड इम्बोस्ड ईवीएम होंगी

-वोटर्स के लिए फ्री ट्रांसपोर्ट की सुविधा होगी

-अलग से व्हीकल पार्किंग की सुविधा होगी

-बिना लाइन में लगे इन लोगों को वोट डालने दिया जाएगा

- वह किसी को हेल्प के लिए ला सकेंगे लेकिन फॉर्म 49 ए पहले से भरना होगा

-मददगार को भी दिव्यांग वोटर के तुरंत बाद वोट डालने की सुविधा मिलेगी

-फॉर्म 49 ए न भरने पर बूथ पर मौजूद वॉलिंटियर्स की हेल्प दी जाएगी

विधानसभा वाइज दिव्यांग वोटर्स की संख्या

विधानसभा एरिया दिव्यांग वोटर्स की संख्या फॉर्म 6 की संख्या दिव्यांगों की कुल संख्या

बहेड़ी 3240 24 3264

मीरगंज 2605 37 2642

भोजीपुरा 2203 66 2269

नवाबगंज 3091 78 3169

फरीदपुर 1499 43 1542

बिथरी चैनपुर 1806 57 1863

बरेली 3169 74 3243

बरेली कैंट 1161 96 1257

आंवला 1721 81 1802

----------------------------------------------------------

कुल 20495 556 21051

दिव्यांग वोटर्स की जीईओ टैगिंग की जा रही है ताकि उन्हें चुनाव के दौरान अधिक से अधिक सुविधा दी जा सके। नए दिव्यांग वोटर्स को भी शामिल किया जा रहा है।

आरएस द्विवेदी, एडीएम ई