नई दिल्ली (एएनआई)। 'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' की अपार सफलता के बाद, जिसे आलोचकों और दर्शकों से खूब प्रशंसा मिली। इसके निर्माताओं ने हंसल मेहता के निर्देशन में वापसी के साथ दूसरी सीरीज बनाने की घोषणा कर दी है। इस बार 2003 के चर्चित स्टांप घोटाले की कहानी दर्शकों के सामने होगी। 'स्कैम 2003: द क्यूरियस केस ऑफ अब्दुल करीम तेलगी' टाइटल से आगामी सीरीज 2003 के स्टांप पेपर घोटाले के मास्टरमाइंड अब्दुल करीम तेलगी के जीवन पर आधारित होगी।

'Scam 2003'का एनाउंसमेंट
प्रोडक्शन बैनर एप्लाॅज एंटरटेनमेंट ने गुरुवार को ट्विटर पर इस बात की घोषणा की कि कंपनी लोकप्रिय फ्रैंचाइजी में दूसरा सीजन लॉन्च करने के लिए तैयार है। एक्टर प्रतीक गाँधी ने भी टीम को बधाई देते हुए टि्वटर पर नई सीरीज के बारे में शेयर किया। प्रतीक ने ट्वीट किया, "बधाई @mehtahansal @nairsameer @ ApplauseSocial @ SonyLIV ... इसकी प्रतीक्षा पहले से ही ... # Scam2003।"

20 हजार करोड़ रुपये का था घोटाला
आगामी सीरीज काफी दिलचस्प होने वाली है क्योंकि यह कर्नाटक के खानपुर में जन्मे तेलगी के उदय और पतन को आगे बढ़ाती है। इसमें दर्शक देख सकेंगे कि कैसे तेलगी ने यह घोटाला कई राज्यों तक फैला दिया था। स्टांपपेपर घोटाला करीब 20 हजार करोड़ रुपये का था। यह शो कथित तौर पर साल के अंत तक फ्लोर पर जाएगा और 2022 में सोनी लिव पर रिलीज होगा। 'स्कैम 2003 &यको पत्रकार संजय सिंह द्वारा लिखित हिंदी पुस्तक 'रिपोर्टर की डायरी&य से रूपांतरित किया जाएगा।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk