-संजय कम्युनिटी हॉल में कलाकारों ने किया मंचन

बरेली: पंडित राधेश्याम कथावाचक स्मृति समारोह में थर्सडे को लंका दहन का मंचन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। ज्ञात हो शहर के पंडित राधेश्याम कथावाचक की 129वीं जयंती पर रत्‍‌नाकर आर्ट प्रोडक्शन की तरफ से मंचन कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा और डीएन शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। समिति अध्यक्ष ने बताया कि फ्राइडे को अंगद संवाद का मंचन होगा।

किया अक्षय कुमार का वध

मंचन के दौरान लंका दहन में सर्वप्रथम राम लक्ष्मण वनपथ पर है और वे किष्कंधा पर्वत पर पहुंचते हैं। मार्ग में राम जी की भेंट हनुमान जी से होती है। हुनमान राम की मित्रता सुग्रीव से कराते हैं और सुग्रीव की व्यथा सुनकर राम सुग्रीव को वाली से युद्ध करने के लिए कहते हैं। युद्ध में वाली का मरण हो जाता है। राम आगे चलकर हनुमान को लंका की ओर प्रस्थान करने को कहते हैं। हनुमान जी की भेंट विभीषण से होती है और अशोक वाटिका का पता बताते हैंश् जहां हनुमान जी भेंट जानकी जी से होती है। हनुमान जी अशोक वाटिका उजाड़ देते हैं। इसके उपरान्त हनुमान जी रावण के पुत्र अक्षय कुमार का वध कर देते है। मेघनाथ के द्वारा हनुमान को बंदी बनाकर रावण के समक्ष लाया जाता है। रावण हनुमान की पूंछ में आग लगाने का आदेश देता है और वह सारी लंका दहन कर देते हैं। कार्यक्रम में समिति की सचिव कुलभूषण शर्मा, डॉक्टर विमल भारद्वाज, समयून खान, मोहित कुमार सिंह, आरती गुप्ता, गौरव वर्मा, आशीष गुप्ता, दिनेश्वर दयाल सक्सेना और लता शर्मा आदि मौजूद रहे।