कानपुर। Happy Birthday Alia Bhatt: महेश भट्ट और सोनी राजदान की छोटी बेटी आलिया भट्ट का आज जन्मदिन हैं। आलिया एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं इस बात में किसी को कोई शक नहीं है। फिल्म संघर्ष की इस बाल कलाकार ने स्टूडेंट ऑफ द इयर से जो सफर शुरू किया उसमें एक के बाद एक, हाइवे, टू स्टेटस, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया , उड़ता पंजाब, डियर जिंदगी, बद्री की दुल्हनिया, और राजी जैसे नगीने जुड़ते गए। इन फिल्मों ने उन्हें उस पहचान से अलग मुकाम दिया जो एक खराब जरनल नॉलेज वाली कमजोर एक्ट्रेस के तौर पर शुरूआती दौर में उन्हें मिला था। पर आलिया की पहचान इतनी ही नहीं है बल्कि एक अभिनेत्री से अलग इंसान के रूप में वे कहीं ज्यादा शानदार दिखती हैं। आइये जाने उनके बारे में।

happy birthday alia bhatt: बेहतरीन एक्टिंग ही नहीं और भी कई खूबियां हैं इस एक्ट्रेस में

हाइएस्ट पेड और रिचेस्ट एक्ट्रेस

हाल ही में फोर्ब्स इंडिया की लिस्ट में उन्हें 2018 और 2019 की हाइएस्ट पेड और बॉलीवुड की रिचेस्ट एक्ट्रेस डिक्लेयर किया है। 2019 टॉप 100 सेलेब्स की लिस्ट में आलिया का आठवां प्लेस है और सभी एक्ट्रेस में वे पहले नंबर पर हैं। फोर्ब्स की इस लिस्ट के अनुसार, आलिया ने पिछले साल 59.21 करोड़ रुपये की कमाई है और 2018 में यह 58.83 थी।

सुरीली गायिका

सभी को पता है कि आलिया बेहद सुरीली आवाज की मालकिन हैं। सबसे पहले उन्होंने फिल्म हाइवे के लिए एआर रहमान का कंपोज किया सॉन्ग सोहा सहा गाया था। इस गाने को रिकॉर्ड करने के पहले रहमान ने आलिया को अपने म्यूजिक स्कूल में बुला कर बाकायदा ट्रेनिंग दी थी। 2014 में ही उन्होंने कंपोजर शारिब तोषी के लिए फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के समझावां सॉन्ग का अनप्लग वर्जन गाया था। 2016 में एक बार फिल्म उड़ता पंजाब के गाने इक कुड़ी के लिए दिलजीत दोसांझ के साथ अपनी आवाज दी।

चैरिटी वर्क

आलिया कई चैरिटी के कामों से भी जुड़ी हुई हैं। 2013 में पेटा संस्था के साथ उन्होंने बेघर जानवरों के प्रति अवेयरनेस के लिए काम किया। 2017 में स्ट्रीट एनिमल्स के लिए जागरुकता लाने के लिए उन्होने एक इकोलॉजिकल इनिशियेटिव कोएग्जिस्ट CoExist भी लॉन्च किया। इसके साथ ही वे पर्यावरण के लिए एक मूवमेंट फाइंड योर ग्रीन का भी हिस्सा हैं।

बिजनेस वोमेन

आलिया एक कामयाब बिजनेस वोमेन भी हैं।उन्होंने ऑनलाइन फैशन पोर्टल जबॉन्ग डॉट कॉम के लिए 2014 में महिलाओं के लिए अपना खुद का कपड़ों का ब्रांड तैयार किया और 2018 में उन्होंने वीआईपी इंडस्ट्रीज के लिए अपनी खुद की हैण्डबैग्स की लाइन लॉन्च की। आलिया ने कई स्टार्टअप्स में भी पैसे इन्वेस्ट कर रखे हैं। आलिया अपना एक यू-ट्यूब चैनल भी चलाती हैं, जिसके 1.33 मिलियन सब्सक्राइब हैं। इसके हर वीडियो के 30 लाख से 50 लाख व्यूज होते हैं।

happy birthday alia bhatt: बेहतरीन एक्टिंग ही नहीं और भी कई खूबियां हैं इस एक्ट्रेस में

वर्क फ्रंट पर

हाल ही में आलिया फिल्म अंग्रेजी मीडियम मे अक डांस नंबर में नजर आई हैं। उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट है जिनमें पांच के बारे में घोषणा हो चुकी है। वह आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त, और पूजा भट्ट के साथ सड़क 2 में काम कर रही हैं, जो उनके फादर की 1991 में क्राइम ड्रामा फिल्म सड़क का सीक्वल है। इसके साथ ही वे रणबीर कपूर के साथ अयान मुखर्जी की फैंटसी ट्रायलॉजी में की पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी नजर आयेंगी। फिर वह तेलुगु भाषा की फिल्म RRR में एन. टी. रामा राव जूनियर और राम चरण के साथ दिखाई देंगी और संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन वाली बायोपिक मूवी गंगुबाई काठियावाड़ी में वे कामठीपुरा की गैंगस्टर और मैडम का किरदार निभाने वाली हैं। इसके अलावा आलिया पीरियड ड्रामा तख्त में भी काम करेंगी जिसमें उनके साथ विक्की कौशल, रणवीर सिंह और करीना कपूर सहित कई बड़े कलाकार नजर आयेंगे। इस फिल्म को करण जौहर डायरेक्ट कर रहे है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk