अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरूआत ही बड़े अलग रंग में की थी. उनका फिल्म इंडस्ट्री से पहला कनेक्शन बतौर एक्टर नहीं बल्कि बतौर वॉयस नैरेटर हुआ जब उन्होंने मृणाल सेन की फिल्म 'भुवन शोम' में वॉयस नैरेशन किया था. बतौर एक्टर उन्होंने उसके बाद फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से डेब्यु किया. उनके बॉलिवुड पर इफेक्ट को देख कर फ्रेंच फिल्ममेकर François Truffaut ने उन्हें वनमैन इंडस्ट्री कहा था.

अमिताभ को पाप्युलैरिटी 1970 में मिलनी स्टार्ट हुई जब उन्होंने 'जंजीर' और 'दीवार' जैसी फिल्मों में काम किया. इन्हीं फिल्मों से आदतन शांत बच्चन हिंदी फिल्मों के फर्स्ट एंग्रीयंगमैन बने. हिंदी सिनेमा के अमिताभ अकेले ऐसे एक्टर हैं जिन्हें तीन बार बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है. साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में ये ऑनर दो एक्टर्स कमल हासन और मम्मूटी को हासिल हुआ है.

Amitabh with SRK

अमिताभ अकेले ऐसे एक्टर हैं जिन्हें फिल्म्फेयर की डिफरेंट कैटेगरीज में 39 नॉमिनेशन मिले हें और उन्होंने 14 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड हासिल किया है. एक्टिंग के अलावा अमिताभ बच्चन ने बतौर प्लेबैक सिंगर, वॉयस नैरेटर, फिल्म प्रोड्यूसर और टीवी प्रेजेंटर भी काम किया है. इंटरटेनमेंट कंपनी एबीसीएल कारपोरेशन लिमिटेड के अंडर में अमिताभ ने इवेंट मैनेजमेंट भी किया है और इसके अंडर में उन्होंने मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट इंडिया में ऑग्रेनाइज किया था.  वो टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सबसे ज्यादा सक्सेजफुल होस्ट हैं.

अपने इंटरनेशनल प्रोजेक्टस की शुरूआत उन्होंने मीरा नायर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'शांताराम' से की थी. फिल्म में फेमस हॉलिवुड एक्टर जॉनी डेप लीड रोल प्ले कर रहे थे. लेकिन पहले राइटर्स की स्ट्राइक और उसके बात अननोन रीजंस से डिले होते जाने के बाद फाइनली ये फिल्म शेल्व हो गयी. हाल ही में उन्होंने चर्चित हॉलिवुड फिल्म 'दी ग्रेट गेट्सबाई' में लीयोनार्दो दी कैप्रियो और टॉबी मैग्वॉयर के साथ एक छोटे से सीन में स्क्रीन शेयर किया.  अमिताभ ने भोजपुरी, पंजाबी और साउथ इंडियन लेग्वेजेस की कई रीजनल लैंग्वेजेस की फिल्मों में भी काम किया है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk