• 8 सितंबर 1933 में जन्मीं आशा भोसले को लोग प्यार और रेस्पेक्ट से आशाजी भी कहते हैं. आइए जानते उनके बारे में उनके बारे में कुछ छोटी छोटी बातें.
  • आशा भोसले ने अपना पहला फिल्म सांग एक मराठी फिल्म 'माझा बल' के लिए गाया था जिसके बोल थे 'चला चला नव बाला'. उनका फर्स्ट हिंदी मूवी सांग था फिल्म 'चुनरिया' में "सावन आया".
  • 16 साल की एज में आशा जी ने 31 साल के गनपत रॉव भोसले, जो उनकी एल्डर सिस्टर लता मंगेशकर के पर्सनल सेकेट्री थे, के साथ फेमिली के अगेंस्ट जा कर शादी कर ली. पर ये उनकी लाइफ की सबसे बड़ी मिस्टेक प्रूव हुई और गनपत रॉव और उनकी फेमिली ने आशा के साथ बहुत बुरा बिहेवियर किया जिससे वो बिलकुल टूट गयीं और 1960 में वो अपने दो बच्चों के साथ उस टाइम अलग हो गयीं जब वो थर्ड चाइल्ड से प्रेगनेंट थीं

 

  • उन्होंने एक बार फिर सिंगिंग को अपनी अर्निंग का जरिया बनाया पर ये वो टाइम था जब गीता दत्त, शमशाद बेगम और उनकी सिस्टर लताजी बॉलिवुड में रूल कर रही थीं, लिहाजा उन्हें उनके रिफ्यूज किए हुए या सेकेंड ग्रेड की मूवीज के सांग मिलते थे. उन्होंने उस दौर में वैंप्स पर पिक्चराइज होने वाले भी कई सांग्स के लिए प्ले बैक किया.  इनमें से कोई भी सांग उन्हें रिक्बनीशन नहीं दिला पाया.

 

  • फाइनली 1952 में आयी फिल्म 'संगदिल' में गाए गाने ने उन्हें फर्स्ट ब्रेक थ्रू दिया जिसे साजिद मुस्तफा ने कंपोज किया था इसके बाद बिमल रॉय ने 'परिणीता' और राजकपूर ने 'बूट पॉलिश' में उन्हें मौका दिया और उन्होंने पाप्युलैरिटी गेन की.

 

  • 1956 में आयी 'सीआईडी' और 1957 में आयी 'नया दौर' ने उन्हें असली ऊंचाईयों को हासिल करने के रास्ते पर आगे बढ़ाया. फिर तो उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और बॉलिवुड पर छा गयीं.

 

  • आशा भोसले वो सिंगर हैं जिन्होंने बॉलिवुड सिंगिंग के अलावा कई सिंगिंग फामर्स में अपने को प्रूव किया है. उन्होंने कव्वाली, भजन, गजल, पॉप सांग, फोक सांग, ट्रेडिशनल इंडियन क्लासिकल म्यूजिक और रबिंद्र संगीत सब तरह के स्टाइल में गाने गाए हैं.  
  • आशा जी ने करीब 20 इंडियन और फॉरेन लेंग्वेज में गाने रिकॉर्ड किए हैं.

 

 

  • आशा जी करीब 12 हजार सांग्स गा चुकी हैं जिसे कई मीडियम्स ने प्रूव किया है.

 

  • वर्ल्ड रिकॉर्डस को सर्टिफाई करने वाली ऑग्रेनाइजेशन वर्ल्ड रिकॉर्ड अकेडमी ने उन्हें मोस्ट रिकॉर्ड आर्टिस्ट ऑफ दी वर्ल्ड के तौर पर रिक्गनाइज किया है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में उनका नाम मोस्ट रिकॉर्ड आर्टिस्ट इन म्यूजिक हिस्ट्री के लिए मेंशन किया है.
  • Asha birthday
  • 1980 में आशा भोसले ने अपने से दै साल छोटे कंपोजर राहुल देव बर्मन से शादी की ये दोनों की ही सेकंड मैरिज थी. आशा और राहुल जो पंचम दा के नाम से फेमस थे राहुल की डेथ तक अलग नहीं हुए वो आज भी उन्हें अपनी लाइफ का बेस्ट अचीवमेंट मानती हैं.
  • आशा भोसले एक शानदार कुक हैं और उन्हें खाना बनाना पसंद है. उनकी बनाई बिरयानी और कढ़ाई गोश्त पूरे बॉलिवुड में फेमस और इन डिमांड है कई बॉलिवुड सेलिब्रिटी उनसे रिक्वेस्ट करके ये डिशेज खाने के लिए कहती हैं.

 

 

  • एक बार एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि अगर बॉलिवुड में उन्हें काम नहीं मिलता वो चार घरों में खाना बनाने का काम करके अर्निंग कर लेतीं.

 

 

  • कुकिंग के इसी शौक ने आशा जी को सक्सेजफुल रेस्टोरेंट की चेन ओपेन करने के लिए इंस्पायर किया और उनकी दुबई और कुवैत में आशाज नाम के रेस्त्रां है.

 

 

  • इंडियन गवरमेंट ने उन्हें 2000 में दादा साहब फालके और 2008 में पदम विभूषण से ऑनर किया है.

 

 

  • 2013 में आई फिल्म माई में लीड रोल करके उन्होंने एक्टिंग की फील्ड में भी अपना डेब्यु कर लिया है.

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk