कानपुर। Happy Birthday Cheteshwar Pujara 25 जनवरी 1988 को गुजरात के राजकोट में जन्में चेतेश्वर पुजारा आज 32 साल के हो गए। पुजारा भारत के दाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज हैं। वह एक क्रिकेट फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। उनके दादा शिवपाल पुजारा बेहतरीन लेगस्पिनर थे। वहीं पिता अरविंद और चाचा विपिन सौराष्ट्र की तरफ से रणजी मैच खेल चुके हैं। हालांकि चेतेश्वर अपनी फैमिली से टीम इंडिया के लिए खेलने वाले पहले शख्स हैं। पुजारा भारतीय टीम में खेल पाएं इसके लिए उनके पिता ने काफी मेहनत की।



पिता की ख्वाहिश के चलते बने क्रिकेटर
चेतेश्वर के पिता चाहते थे कि, उनका बेटा एक बेहतर टेस्ट क्रिकेटर बने। इसके लिए उन्होंने चेतेश्वर को ट्रेनिंग देना शुरु कर दिया। पुजारा बताते हैं उनके पहले क्रिकेट कोच पिता ही थे। वह उनको क्रिकेट के गुर सिखाते थे। पुजारा जैसे-जैसे बड़े होते गए उन्होंने पहले स्कूल फिर क्लब स्तर पर क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया। साल 2005 की बात है तब पुजारा भावनगर में मैच खेलने गए थे। मैच खत्म होने के बाद पुजारा जब वापस घर लौटे तो उनके ऊपर दुख का पहाड़ टूट गया। उनकी मां रीना दुनिया को अलविदा कह चुकी थीं। दरअसल पुजारा की मां रीना को कैंसर था। मां के गुजर जाने के बाद पुजारा के पिता ने उनको मां की तरह पाला और एक बेहतरीन क्रिकेटर बनाया।
happy birthday cheteshwar pujara: एक टेस्‍ट सीरीज में पांच टी20 मैचों के बराबर गेंदें अकेले खेलने का अनोखा रिकॉर्ड 32 साल के पुजारा के नाम
2010 में किया टीम इंडिया में डेब्यू
दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टेस्ट टीम में साल 2010 में डेब्यू किया। पिछले नौ सालों में पुजारा भारत के लिए 75 टेस्ट मैच खेले चुके जिसमें उन्होंने 49.48 की औसत से 5740 रन बनाए। इसमें 18 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि पुजारा को भारत की तरफ से सिर्फ पांच वनडे मैच खेलने को मिले, जिसमें उन्होंने कुल 51 रन बनाए। 2014 के बाद से पुजारा भारत की वनडे टीम में कभी शामिल नहीं हुए।
happy birthday cheteshwar pujara: एक टेस्‍ट सीरीज में पांच टी20 मैचों के बराबर गेंदें अकेले खेलने का अनोखा रिकॉर्ड 32 साल के पुजारा के नाम
पांच मैचों के बराबर अकेले गेंद खेल गए
पुजारा को टेस्ट में धीमी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। इसी के चलते एक बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा ने सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकाॅर्ड बनाया था। पिछले साल जनवरी में सिडनी टेस्ट में पुजारा ने लगभग 9 घंटे बैटिंग करते हुए 193 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 373 गेंदें खेली, हालांकि वह दोहरा शतक लगाने से चूक गए मगर एक रिकाॅर्ड जरूर अपने नाम कर लिया था। पुजारा अब ऑस्ट्रेलिया में किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। पुजारा ने इस सीरीज की सात पारियों में कुल 1258 गेंदें खेलीं थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इतनी गेंदों में तो पांच टी-20 मैच खत्म हो जाते हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk