आज इमरान हाशमी का बर्थडे है और उनके बारे में हम सब जानते हैं कि उन्हें सीरियल किसर का टैग दिया गया है. पर कुछ और बातें भी है जो उनकी इस पहचान से बिलकुल अलग हैं. 2003 में फिल्म 'फुटपाथ' से अपना करियर स्टार्ट करने वाले इमरान हाशमी को बॉलिवुड में हिट मशीन भी कहा जाता है क्योंकि लास्ट टेन इयर मेंEmraan birthday उन्होंने करीब 28 फिल्मों में काम किया है जिसमें से 15 सक्सेजफुल रही हैं. बॉलिवुड में अपनी सीरियल किसर वाली इमेज का क्रेडिट इमरान अपने मेटेरनल अंकल महेश भट्ट को देते हैं.

बॉलिवुड फिल्मों में आने से पहले ही उनकी गर्लफ्रेंड बन चुकीं परवीन साहनी से इमरान ने 2006 में मैरिज कर ली. उन दोनों का एक बेटा अयान है जिसको लास्ट इयर कैंसर की फर्स्ट स्टेज डॉयग्नोज की गयी थी. जिससे इमरान को गहरा शॉक लगा था. वो अपने बेटे को ट्रीटमेंट के लिए कनाडा लेकर गए, थैंकफुली अब अयान खतरे के बाहर है.

इमरान की फिल्म 'मर्डर' देखने के दौरान परवीन ने उनके बोल्ड और Emraan with wife and sonकिसिंग सींस पर गुस्सा दिखाते हुए एक्साइमेंट में इमरान के बाजू पर अपने नेल्स से जख्म बना दिए थे.

इंडिया में मासेज के हीरो कहे जाने इमरान हाशमी ना तो पहले और ना ही अब ज्यादा हिदी फिल्में देखते हैं. इसे वो अपने लिए काफी फायदेमंद भी मानते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उनकी इंडुवेजलिटी बनी रहती है और उनका स्टाइल ओरिजनल लगता है.

अपनी बोल्ड एक्टर और मासी इमेज के बावजूद इमरान को क्रिटिक्स ने उनके एक्टिंग टैलेंट के लिए अप्रीशिएट किया है. और यही वजह है कि उन्हें अब तक तीन फिल्मफेयर और दूसरे कई मूवी अवॉर्ड मिल चुके हैं.

भट्ट कैंप से मिली सिरियल किसर की इमेज के बावजूद उनके अंकल महेश भट्ट खुद मानते हैं कि किसिंग सींस में इमरान कभी भी कंफर्टेबल फील नहीं करते. इमरान से ये पूछने पर की उनके हिसाब से उनका वर्स्ट और बेस्ट किसिंग सीन कौन सा है, वो 'मर्डर' में मल्लिका के साथ किए किस को वर्स्ट और 'मर्डर 2' में जैक्लीन के साथ किस को बेस्ट मानते हैं.

इमरान किसी दौर में भट्ट कैंप के ही फेवरेट माने जाते थे और कहा जाता था कि वे इसी कैंप के साथ हिट फिल्म दे सकते हैं. लेकिन 'डर्टी पिक्चर',

'शंघाई', 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई' और 'एक थी डायन' जैसी फिल्मों की सक्सेज ने इस बात को रांग प्रूव कर दिया. अपनी आनेKissing king वाली फिल्मों में भी इमरान फिल्मों ऊंगली', 'शातिर', 'बत्तमीज दिल' और 'बत्तमीज' में करन जौहर, कुणाल देशमुख और रेमो डिसूजा के साथ काम कर रहे हैं. इसके साथ ही उनके पास भट्ट कैंप की भी दो बड़ी फिल्में हैं 'मिस्टर एक्स' और 'हमारी अधुरी कहानी' जिसमें वो एक बार फिर विद्या बालन के अपोजिट दिखाई देंगे.       

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk