वाशिंगटन (एएनआई)। Happy Birthday Google : दुनिया भर में मशहूर सर्च इंजन गूगल सोमवार को 23 साल का हो गया है। इस खास अवसर को स्पेशल बनाते हुए कंपनी ने अपने होमपेज पर एक विशेष केक-थीम वाला डूडल बनाया है। एनिमेटेड डूडल में एक केक बना है जिसके ऊपर 23 लिखा है। इसके अलावा 'Google' में 'L' के स्थान पर जन्मदिन की मोमबत्ती है। Google की स्थापना स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो छात्र लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने सितंबर 1998 में एक पीएचडी प्रोजेक्ट के एक पार्ट के रूप में की थी। दोनों ने 1995 में फर्म की कल्पना की।

गूगल पर 150 से ज्यादा भाषाओं में सर्च किया जा सकता है
इसके बाद1996 तक, उन्होंने कथित तौर पर एक सर्च इंजन बनाया था, जिसे शुरू में 'बैकरब' कहा जाता था। हालांकि इसे बाद में ऑफिशियली लॉन्च करने के बाद इसका नाम बदल कर गूगल कर दिया गया। हर दिन, दुनिया भर में 150 से अधिक भाषाओं में Google पर अरबों खोजें होती हैं। Google के शुरुआती दिनों से बहुत कुछ बदल गया है। आज यह लोगों की जिंदगी का बहुत जरूरी हिस्सा सा बन गया है। बड़ी संख्या में लोग यह मानते हैं कि हर परेशानी का हल गूगल के पास है। गूगल लैपटॉप और कंप्यूटर, मोबाइल में यूज किया जाता है।

National News inextlive from India News Desk