हेमा का पहला कांप्रोमाइज तो उनकी स्टडीज के साथ ही हुआ जब उन्हें फिल्मों में काम करने के लिए टेंथ स्टेंडर्ड में ही पढ़ाई रोक कर फिल्म करनी पड़ी और उन्होंने काफी टाइम बाद टेंथ क्लास का एग्जाम दिया पर उसके आगे की पढ़ाई वो कांटीन्यू नहीं कर सकीं.

उसके बाद बतौर डांसिंग स्टार स्टार्ट करने के बाद उन्हें डांसर के रोल करने के मौके कम ही मिले. उनको सीरियस एक्ट्रेस मानने में भी लोगों को टाइम लगा और तब तक वो  शोपीस ही बनी रहीं. हालाकि वो ऐसी फर्स्ट एक्ट्रेस हैं जो लगातार 15 साल तक नंबर वन की पोजीशन पर काबिज रहीं. Hema Malini birthday

हेमा को फर्स्ट टाइम स्टार वैल्यु ना होने की बात कह कर साउथ के जिस एक्टर श्रीधर ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था बाद में उन्होंने ही हेमा के स्टारडम के चलते उन्हें फिल्म गहरी चाल के लिए साइन किया और हेमा ने कई मामलों में इस फिल्म को करने के लिए एडजेसमेंट किए.

धर्मेंद्र के प्यार में सिर पांव तक डूबी हेमा मालिनी ने जीतेंद्र और संजीव कुमार जैसे एक्टर्स के प्रपोजल ठुकराए और धर्म परिवर्तन के लिए भी तैयार हो गयीं लेकिन धर्मेंद्र उनको अपनी फेमिली में जगह नहीं दिलवा सके. हेमा अपनी बेटियों के साथ हमेशा अलग रहीं और देयोल फेमिली के फंक्शंस में उन्हें कभी इंर्पोटेंस नहीं दी गयी.

धर्मेंद्र नें उनसे क्लियर कर दिया था कि वो अपनी फर्स्ट वाइफ प्रकाश कौर और बच्चों से अलग नहीं होंगे, हेमा ने इस कंडीशन को एक्सेप्ट किया. इसके बाद धर्मेंद्र के बेटों सनी और बॉबी देयोल ने कभी हेमा मालिनी को ड्यू रेस्पेक्ट नहीं दी और हेमा ने उनके साथ भी कांप्रोमाइज किया. यहां तक कि हाल ही में हुई हेमा की दोनों डॉटर्स एशा और आहना की शादी में भी उनके हॉफ ब्रदर्स शामिल नहीं हुए.   

 

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk