मुंबई (एएनआई)। बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर सोमवार को अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। फरहान इतने वर्सटाइल एक्टर हैं, कि वो हर रोल को बखूबी निभाकर उसमें जान फूंक देते हैं। फरहान ने साल 2001 में फिल्म 'दिल चाहता है' से डायरेक्टर के रूप में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसके बाद फैंस ने उन्हें लगातार कई बार अलग-अलग रूप में देखा है। तो, आइए उनके मल्टीपल टैलेंट पर एक नजर डालते हैं।

एक्टिंग के साथ-साथ चलाया सिंगिंग का जादू
फरहान अख्तर ने न सिर्फ अपनी शानदार फिल्म मेकिंग स्किल्स से बल्कि अपनी बेबाक एक्टिंग और दमदार सिंगिंग से भी फैंस के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। फरहान ने साल 2008 में म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'रॉक ऑन' से बॉलीवुड में बतौर एक्टर अपनी फिल्मी जर्नी की शुरुआत की। इस फिल्म में उन्होंने न सिर्फ एक्टिंग बल्कि अपनी सिंगिंग स्किल्स को भी बखूबी दर्शाते हुए फिल्म के सुपरहिट ट्रैक 'सोचा है', 'पिछले सात दिनों में' और फिल्म के टाइटल ट्रैक 'रॉक ऑन' को अपनी आवाज दी, जिसे ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला। इसके अलावा उनके नाम और भी कई चार्टबस्टर ट्रैक जैसे 'सेनोरिटा', 'गल्लां गूड़ियां', 'अतरंगी यारी', 'मंजर नया', आदि हैं।

'मिस मार्वल' से किया हॉलीवुड डेब्यू
अब बात करें फिल्मों की तो फरहान अख्तर ने फिल्म 'भाग मिल्खा भाग', 'तूफान', 'वजीर', 'कार्तिक कॉलिंग कार्तिक' और 'द स्काई इज पिंक' जैसी फिल्मों में आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस के साथ ऑडियंस का दिल जीता। राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' इंडियन एथलीट मिल्खा सिंह की बायोग्राफी थी, जो एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई। फरहान को इस फिल्म में उनकी आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए आईफा और फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला। फरहान ने ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार प्रीमियर वेब शो 'मिस मार्वल' से अपना हॉलीवुड डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने गेस्ट अपिरियंस किया था।

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर भी हैं फरहान
डायरेक्शन की बात करें तो, फरहान ने 'दिल चाहता है', 'लक्ष्य', 'डॉन' और 'डॉन 2' जैसी सुपरहिट फिल्में डायरेक्ट की है। फरहान अब करीब 11 साल बाद एक अपकमिंग फीमेल ओरिएंटेड रोड़ ट्रिप फिल्म 'जी ले जरा' के साथ डायरेक्टर के रूप में कमबैक करने जा रहे हैं, उन्होंने साल 2021 में फिल्म की अनाउंसमेंट की थी। इस फिल्म में आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आएंगीं। डायरेक्शन के अलावा, फरहान 'फुकरे', 'फुकरे रिटर्न्स', 'केजीएफ', 'केजीएफ 2', 'गली बॉय', 'गोल्ड' और भी कई सुपरहिट फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk